उत्तराखंड देहरादूनFraud of Rs 40 lakh On The Pretext of Getting A Plot in Dehradun

उत्तराखंड: प्लॉट दिलाने के नाम पर बनाया फर्जी कॉन्ट्रैक्ट, 40 लाख हड़पकर 2 आरोपी फरार

देहरादून में लगातार जमीन के फर्जीवाड़े बढ़ते जा रहे हैं आज भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें दो लोग लाखों की ठगी करके फरार हो गए।

Fraud of Rs 40 lakhs: Fraud of Rs 40 lakh On The Pretext of Getting A Plot in Dehradun
Image: Fraud of Rs 40 lakh On The Pretext of Getting A Plot in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: प्लॉट दिलाने का झांसा देकर दो लोगों ने फर्जी अनुबंध पत्र बनाकर चालीस लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी। पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

Fraud of Rs 40 lakh On The Pretext of Getting A Plot in Dehradun

नेहरू कॉलोनी थाने में रणजीत सिंह असवाल ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। रणजीत सिंह डिफेंस कॉलोनी में रहते हैं, उन्होंने बताया कि उन्हें अपने भवन निर्माण और रिश्तेदारों के लिए जमीन की जरूरत थी। एक परिचित ने उन्हें प्रदीप सकलानी से मिलवाया, जिसने बद्रीपुर में एक प्लॉट दिखाकर उसे बेचने का आश्वासन दिया। प्रदीप ने कहा कि प्लॉट का मूल मालिक मनमोहन शर्मा है और उसने प्लॉट की बिक्री के लिए अधिकृत होने का दावा किया।

50 लाख रुपये देकर भी नहीं की रजिस्ट्री

विश्वास करते हुए रणजीत ने पहले एक लाख रुपये टोकन मनी के रूप में दिए और फिर 48 लाख रुपये नकद और एक लाख रुपये बैंक से ट्रांसफर किए, जिससे कुल भुगतान 50 लाख रुपये हो गया। जब रजिस्ट्री नहीं हुई तो रणजीत को एहसास हुआ कि वह धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं। आरोपी ने जब दबाव डाला तो दस लाख रुपये वापस कर दिए, लेकिन बाकी की रकम नहीं लौटाई। थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि इस मामले में प्रदीप सकलानी और मनमोहन शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनमें से एक व्यक्ति टिहरी गढ़वाल का निवासी है जबकि दूसरा देहरादून का है।