उत्तराखंड चमोलीBadrinath and Manglaur By Election Result 2024

Uttarakhand ByPoll Result: पांच राउंड की मतगणना पूरी, कांग्रेस बढ़ी जीत की ओर

प्रदेश में 10 जुलाई जो हुए उपचुनाव के नतीजे आज जारी होने हैं और सुबह से वोटों की गणना शुरू हो चुकी है।

By-Election Result 2024: Badrinath and Manglaur By Election Result 2024
Image: Badrinath and Manglaur By Election Result 2024 (Source: Social Media)

चमोली: उत्तराखंड: दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में उठे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होने वाला है। 8 बजे से दोनों विधानसभाओं में मतगणना शुरू हो चुकी है। बद्रीनस्थ विधानसभा में कांग्रेस तो मंगलौर में बसपा बढ़त बनाए हुए है।

Badrinath and Manglaur By-Election Result 2024

मंगलौर सीट पर पांचवें चरण की मतगणना पूरी हो चुकी है। यहां पर कांग्रेस जीत की ओर बढ़ रही है। कांग्रेस उम्मीदवार 7385 वोटों से आगे हैं। काजी निजामुद्दीन को कुल 21150 वोट मिले हैं जबकि बसपा को मिले 13765 वोट।
बदरीनाथ सीट पर भी पांचवे चरण में कांग्रेस आगे है, यहाँ पर लखपत बुटोला को 1582 वोट मिले हैं जबकि राजेंद्र भंडारी को 1066 वोट मिले।