उत्तराखंड चम्पावतAunt and Nephew Died Due To Snake Bite

उत्तराखंड: गहरी नींद में सोए थे बुआ-भतीजा, सांप के डंसने से हुई दोनों की मौत

बरसात के चलते आजकल सांप बिलों से निकलकर बाहर आ रहे हैं, जिसके चलते कुछ जहरीले साँपों के काटने से मृत्यु होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है।

Death Due to Snake Bite: Aunt and Nephew Died Due To Snake Bite
Image: Aunt and Nephew Died Due To Snake Bite (Source: Social Media)

चम्पावत: यहाँ एक किशोर व उसकी बुआ को नींद में सांप ने काट लिया, एक साथ दो लोगों की मौत होने पर परिवार में कोहराम मच गया है। सीएम धामी ने परिवार को हर संभव मदद और उचित मुआवजा दिए जाने के निर्देश दिए हैं।

Aunt and Nephew Died Due To Snake Bite

कुछ दिन पहले ही दो छोटे बच्चों को सांप ने काट लिया था जिस कारण उनकी मौत हो गई थी और आज एक नया मामला कुछ ऐसा ही आया है जहाँ पर नींद में परिवार के दो सदस्यों को सांप ने काट लिया जिस कारण उनकी भी मौत हो गई है। घटना टनकपुर के ग्राम नायकगोठ की है जहाँ पर 19 वर्षीय सुजल टम्टा और उसकी बुआ रेखा देवी उम्र 47 वर्ष को सांप ने काट लिया, वे गहरी नींद में थे और सांप के डंसते ही अचानक उठे और चिल्लाने लगे। परिजन उनकी आवाज सुनकर वहां पहुंचे और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले गए। जहाँ पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।

परिवार को दिया जाएगा मुआवजा

इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वार्ता कर शोक संवेदना व्यक्त की है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता और उचित मुआवजा प्रदान करने के लिए वन क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए गए हैं, युवक दयानंद इंटर कॉलेज टनकपुर में कक्षा 11वीं का छात्र था। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से जानकारी एकत्रित कर रही है। सर्पदंश की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।