उत्तराखंड देहरादून117 yoga instructors will be recruited in government degree College Uttarakhand

उत्तराखंड: सरकारी कॉलेजों में होगी योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति, जानिए कैसे करना है आवेदन

प्रदेश के कॉलेजों में 117 योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों की भर्ती आउटसोर्स से होगी।

Yoga Instructors Recruitment Uttarakhand : 117 yoga instructors will be recruited in government degree College Uttarakhand
Image: 117 yoga instructors will be recruited in government degree College Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: योग के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवा ध्यान दें। प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में जल्द ही 117 योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

Yoga Instructors Recruitment In Uttarakhand

इन पदों की भर्ती आउटसोर्स से होगी। जिसके तहत 11 माह के लिए अस्थाई रूप से तैनाती दी जाएगी। इस दौरान योग प्रशिक्षक को प्रत्येक दिन 300 रुपये प्रतिवादन या अधिकतम 18 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ योग का प्रशिक्षण देने के लिए नवीन शैक्षिक सत्र से नियत वेतनमान पर 117 योग प्रशिक्षक तैनात किए जाएंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन के लिए क्या प्रोसेस है, ये भी नोट कर लें। इच्छुक अभ्यर्थी को रोजगार प्रयाग पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

ये भी पढ़ें:

योग प्रशिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से योग, योग विज्ञान, योग चिकित्सा, योग शिक्षा में स्नातकोत्तर या समकक्ष उपाधि धारक होना जरूरी है। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा योग शिक्षा में प्रतिष्ठित संस्थान से योग, योग विज्ञान, योग चिकित्सा, योग शिक्षा में एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा या समकक्ष उपाधि धारक भी योग प्रशिक्षक पद के लिए आवेदन कर सकता है। योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति से महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ योगाभ्यास करने का भी अवसर मिलेगा। साक्षात्कार कमेटी के चयन के बाद अंतिम चयन सूची आउटसोर्स कंपनी को उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके पश्चात चयनित योग प्रशिक्षितों को महाविद्यालयों में तैनाती दी जाएगी। अभ्यर्थी के पास योग शिक्षा में अध्यापन एवं प्रशिक्षण का न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव होना जरूरी है। उक्त अर्हता रखने वाले अभ्यर्थी के लिए रोजगार प्रयाग पोर्टल rojgarprayag.uk.gov.in पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है।