उत्तराखंड Man kill by three bullets in banbhoolpura violence threw body on track

बनभूलपुरा में बवालियों ने पत्थर ही नहीं गोलियां भी बरसाईं, प्रकाश को तीन गोली मारकर लाश पटरी पर फेंक दी

पथराव के बाद उपद्रवियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिसमें बाजपुर के प्रकाश कुमार समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

Haldwani Banbhoolpura Violence: Man kill by three bullets in banbhoolpura violence threw body on track
Image: Man kill by three bullets in banbhoolpura violence threw body on track (Source: Social Media)

: बनभूलपुरा में बवाल के दौरान पांच लोगों को गोली मारी गई।

Haldwani banbhoolpura violence

यहां पुलिस कर्मी लाठी-डंडों के भरोसे थे, जबकि दूसरी ओर से महिला, पुरुष व बच्चे लगातार पथराव कर रहे थे। इसमें सैकड़ों पुलिस कर्मी लहूलुहान हो गए। पथराव के बाद उपद्रवियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिसमें बाजपुर के प्रकाश कुमार, बनभूलपुरा के फईम कुरैशी, जाहिद, मो. अनस, शब्बाद की मौत हो गई। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने बताया कि उनका बेटा दवा लेने के लिए घर से निकला था, लेकिन उपद्रवियों ने उसे गोली मार दी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस युवक का पता लगा रही है।

ये भी पढ़ें:

बनभूलपुरा में उपद्रवियों ने बर्बरता के साथ लाइसेंसी व अवैध असलहों से गोलियां बरसाईं। बवाल में जिन पांच लोगों की मौत हुई है, उन सभी को गोली लगी है। बाजपुर के प्रकाश कुमार को तीन गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया। फिर शव को रेलवे पटरी पर फेंक दिया गया। प्रकाश का शव बनभूलपुरा में इंदिरानगर गेट के पास रेलवे पटरी पर मिला है। पुलिस ने प्रकाश की लाश शुक्रवार को बरामद की। बताया जा रहा है कि बवालियों के पास वैध और अवैध दोनों तरह के हथियार थे, उन्हें किसी का डर नहीं था। शुक्रवार को पुलिस ने चार मुस्लिम लोगों के शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।