उत्तराखंड हल्द्वानीHaldwani LLB student Parth Death

चंपावत से हल्द्वानी एलएलबी की पढ़ाई करने आया था पार्थ, कार में मिली लाश

पार्थ की लाश को सबसे पहले उसकी महिला मित्र ने देखा। पार्थ दो दिनों से लापता था। आप भी पढ़िए पूरी खबर

Haldwani Parth Death: Haldwani LLB student Parth Death
Image: Haldwani LLB student Parth Death (Source: Social Media)

हल्द्वानी: कुमाऊं का खूबसूरत शहर हल्द्वानी...बुधवार देर शाम यहां एलएलबी के छात्र पार्थ सिंह सामंत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

Haldwani LLB student Parth Death

पार्थ की लाश को सबसे पहले उसी की महिला मित्र ने देखा। दो दिन पहले पार्थ घर में खाना खाने के बाद घूमने के लिए निकला था, तब से वो लापता था। परिजन पार्थ को खोज रहे थे। बुधवार को पार्थ की लाश उसी की कार से बरामद की गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 23 साल के पार्थ का परिवार मूलरूप से चंपावत का रहने वाला है। वो यहां मुखानी में अपनी मां गीता और बहन के साथ रहता था। गीता ने बताया कि पार्थ एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर का छात्र था। मंगलवार रात पार्थ ने खाना खाया और कहा कि वह अपने दोस्त से मिलने जा रहा है। एक घंटे में लौटेगा, लेकिन पार्थ लौटा नहीं। पार्थ ने रात को मां को फोन किया था, कहा था कि कुछ देर में घर लौट आएगा, इसके बाद पार्थ का फोन स्विच ऑफ हो गया।

ये भी पढ़ें:

पार्थ की एक महिला मित्र मुखानी चौराहे के पास रहती है। बुधवार सुबह जब उसे भी पार्थ का फोन स्विच ऑफ मिला तो उसने पार्थ के दोस्तों को फोन किया। जब पार्थ का कुछ पता नहीं चला तो वो खुद तलाश में निकली। बुधवार देर शाम आरके टेंट हाउस के पास उसे पार्थ की कार दिखाई दी। पार्थ सीट खोल कर पूरी तरह लेटा हुआ था। कार के दरवाजे भी लॉक नहीं थे। महिला मित्र ने पार्थ को उठाने की कोशिश की, लेकिन जब वो नहीं उठा तो युवती ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन पार्थ को तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पहुंचकर पता चला कि पार्थ की मौत हो चुकी है। घटना के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस पार्थ के परिजनों और उसकी महिला मित्र से पूछताछ कर रही है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।