उत्तराखंड देहरादूनDehradun Spa Center Call Girl Arrest

देहरादून: स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, आपत्तिजनक हालत में लड़के लड़कियां, कंडोम और कैश जब्त

देहरादून में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, महिला मैनेजर समेत दो गिरफ्तार, मालिक की तलाश जारी

Dehradun Spa Center Call Girl: Dehradun Spa Center Call Girl Arrest
Image: Dehradun Spa Center Call Girl Arrest (Source: Social Media)

देहरादून: राजधानी देहरादून में लगातार देह व्यापार करने वालों का भंडाफोड़ हो रहा है।

Dehradun Spa Center Call Girl Arrest

हाल ही में थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत चकराता रोड पर स्थित स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार का शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां धड़ल्ले से देह व्यापार का संचालन हो रहा था। इस व्यापार का खुलासा करते हुए थाना कैंट पुलिस ने स्पा सेंटर की महिला मैनेजर और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। वहीं उस स्पा सेंटर का मालिक फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने स्पा सेंटर से तीन महिलाओं को रेस्क्यू किया है। आरोपियों द्वारा रुपयों का लालच देकर महिलाओं को देह व्यापार में धकेला था। महिलाएं गरीब थीं, सो उनकी मजबूरी का फायदा उठाया गया। स्पा सेंटर का मालिक फ़रार बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

ये भी पढ़ें:

दरअसल लंबे समय से इस क्षेत्र में कुछ स्पा सेंटरों में अनैतिक कार्य किए जाने की सूचना मिली थी। इस पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट ने आकस्मिक चेकिंग कर चकराता रोड स्थित स्पा सेंटरों पर छापा मारा गया। इस दौरान बिंदाल क्षेत्र स्थित क्राउन टावर में डिलाइट स्पा सेंटर पर मसाज की आड़ में एक कमरे में एक महिला और एक पुरूष अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त पाए गए। मौके पर अन्य महिलाएं भी स्पा सेंटर में मौजूद मिलीं। पुलिस टीम द्वारा मौके से स्पा सेंटर की महिला मैनेजर ईरम और एक पुरुष मोहम्मद अमीर (24 वर्ष) को अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। स्पा सेंटर का मालिक सहारनपुर निवासी मनोज कुमार महिलाओं को रुपयों का लालच देकर अपने स्पा सेंटर की आड़ में काफी समय से अनैतिक देह व्यापार का काम करा रहा था। पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुट गई है।