देहरादून: देहरादून से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
Woman body found outside Sentirio Mall Dehradun
यहां हाथीबड़कला क्षेत्र में महिला की हत्या कर दी गई। महिला की लाश सेंटीरियो मॉल के सामने सड़क पर मिली है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। महिला के सिर और पैर पर चोट के गहरे निशान हैं। फिलहाल पुलिस ने शक के आधार पर ठीक सामने के सुलभ शौचालय के कर्मचारी को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि महिला के साथ रेप की भी आशंका है। पुलिस ने बॉडी मोर्चरी में रखवाई। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक महिला क्षेत्र में ही घूमती रहती थी। इस दौरान रात में किसी व्यक्ति से झगड़ा हुआ और उसने भारी चीज से सिर पर वारकर हत्या कर दी। एसएचओ डालनवाला राजेश शाह ने बताया कि शाम तक घटना का खुलासा किया जा सकता है।