उत्तराखंड देहरादून10 lakh youth will get employment in Uttarakhand

उत्तराखंड में जनवरी 2024 तक 10 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार, जानिए किसने बताई ये बड़ी बात

Uttarakhand Employment News उत्‍तराखंड के बेरोजगारों के लिए शानदार खबर,जनवरी 2024 तक 10 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

Uttarakhand Employment News: 10 lakh youth will get employment in Uttarakhand
Image: 10 lakh youth will get employment in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून में आए दिन रोजगार मेला लगता रहता है, जिसकी मदद से अबतक कई युवाओं को रोजगार मिला है।

10 lakh youth will get employment in Uttarakhand

हाल ही में केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर आयुक्तालय देहरादून में सातवें चरण के रोजगार मेला का आयोजन हुआ। जिसमें कई युवाओं ने प्रतिभाग लिया और नौकरियां प्राप्त कीं। इसमें केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने 86 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिसंबर अथवा अगले वर्ष जनवरी 10 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वर्चुअली माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े व युवाओं को संबोधित किया। दरअसल शनिवार को हाथीबड़कला स्थित सर्वे आफ इंडिया आडिटोरियम में रोजगार मेले में वर्चुअली पीएम मोदी ने भी शिरकत की। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

उन्होंने मेले में आए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन से मुश्किलें समाप्त हों, यह आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। इसी के साथ उन्होंने युवाओं को देश और देवभूमि के प्रति ईमानदार रहने को भी प्रोत्साहित किया। वहीं अजय भट्ट ने युवाओं से कहा कि मअपने कार्य के प्रति ईमानदार व जिम्मेदार रहेंगे तो देश को और ऊंचाई पर ले जाएंगे। वहीं उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि बीते वर्ष 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि हम 10 लाख लोग को रोजगार देंगे। यही पारदर्शिता है कि आज हम लगभग पांच लाख के करीब पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री जो कहते हैं वो करते भी हैं और यही हमारी जीत है। दिसंबर अथवा अगले वर्ष जनवरी 10 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस मौके पर शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, आदि मौजूद रहे। लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिए Uttarakhand Employment News पढ़ते रहें