पिथौरागढ़: उत्तराखंड में आफत की बारिश से आज भी राहत नहीं मिलेगी। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
Uttarakhand Weather Report 17 July
कुछ इलाकों में बिजली चमकने के साथ कई दौर की बौछार वाली बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 18 जुलाई को भी ज्यादातर जिलों में बारिश का दौर जारी रह सकता है। खासकर पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिले के के निवासियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के चलते प्रदेश में सड़कों का बुरा हाल है। 259 सड़कें अब भी बंद हैं।
ये भी पढ़ें:
Uttarakhand Weather 259 Road Close
17 राज्य मार्गों सहित प्रदेश में कुल 286 सड़कों को खुलने का इंतजार है। बीते दिन बंद 306 ग्रामीण (सिविल और पीएमजीएसवाई) सड़कों में से मात्र 47 ही खुल पाईं। 24 घंटों में कुल 72 सड़कें बंद हुई हैं, जबकि 263 सड़कें एक दिन पहले से बंद थीं। बंद सड़कों में 17 स्टेट हाईवे, पांच मुख्य जिला मार्ग, पांच जिला मार्ग, 134 ग्रामीण सड़कें और 125 पीएमजीएसवाई की सड़कें शामिल हैं। मानसून सीजन में 15 जून से अब तक 2202 सड़कें बंद हो चुकी हैं, इनमें से 1916 सड़कों को खोला जा चुका है। सड़कों के अलावा पुल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रदेशभर में 25 पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं। इन्हें पहली जैसी हालत में लाने के लिए 15928.31 लाख रुपये से अधिक का खर्च आने का अनुमान है। सड़कों को खोलने के लिए 245 जेसीबी, पोकलेन, चेन डोजर आदि मशीनों को लगाया गया है।