देहरादून: उत्तराखंड में अभी बारिश से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।
Uttarakhand weather update 13 july
उत्तराखंड के मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि 13 जुलाई को बारिश की गतिविधियां थोड़ी कम होती दिख रही हैं. फिर भी ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है.जहां तक 13 जुलाई को भारी बारिश की बात है तो देहरादून, टिहरी, पौडी, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 13 जुलाई के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें:
Uttarakhand weather report 15 to 17 july
मौसम विभाग के मुताबिक 14 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश ही होगी। कुमाऊं क्षेत्र के कुछ इलाकों में ही भारी बारिश हो सकती है। 15-16 को गतिविधियां फिर जोर पकड़ेंगी। तो 15, 16 और 17 को भारी से बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है अधिकांश जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होगी। 15 तारीख से मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यानी कुल मिलाकर 15 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का अलर्ट है। हमारी आपसे अपील है कि सुरक्षित रहें, सतर्क रहें। अगर हो सके तो भारी बारिश के दौरान सफर ना करें।