उत्तराखंड पिथौरागढ़Uttarakhand Weather Update 11 July

उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी, गंगा के आसपास रहने वाले सावधान

मूसलधार वर्षा से हरिद्वार में गंगा उफान पर; आज इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी..पढ़िए उत्तराखंड वेदर अपडेट 11 जुलाई

Uttarakhand Weather Update 11 July: Uttarakhand Weather Update 11 July
Image: Uttarakhand Weather Update 11 July (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में बीते तीन दिनों से मूसलधार वर्षा हो रही है और आफत का सबब बन गई है। किन्हीं क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो रही है, जबकि कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की जा रही है।

Uttarakhand Weather Update 11 July

नदियाें का जल स्तर बढ़ने से आसपास की बस्तियों को भी खतरा पैदा हो गया है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। देहरादून में सोमवार रात से बारिश जारी है। यहां जगह-जगह जलभराव हो गया है। वही बात करें हरिद्वार जिले की तो इस समय गंगा नदी अपने उफान पर है। बरसात के चलते हरिद्वार में गंगा उफान पर है। हालांकि अभी यह चेतावनी स्तर 293 मीटर से 30 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। मगर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। मूसलाधार वर्षा से जगह-जगह जलभराव हो गया है।

ये भी पढ़ें:

मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेशभर में बादल छाये रहने का अनुमान है। देहरादून, नैनीताल समेत कई जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा अन्य जिलों में तीव्र बौछारें पड़ने की आशंका हैं। तीन दिन से मूसलधार वर्षा का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले दो दिन भारी वर्षा का सिलसिला बना रह सकता है। देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत व बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जनपदों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें होने के आसार हैं। मौसम की तमाम जानकारी के लिए Uttarakhand Weather Update पढ़ते रहें।