रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ों तक लगातार बारिश जारी है। लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं।
Uttarakhand Weather Forecast 5 July
बरसात के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में आपदा जैसे हालत बन रहे हैं। लगातार हो रहे भूस्खलन की वजह से कई सड़कें बंद हैं तो वहीं दूसरी ओर विभाग ने अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में फिलहाल मौसम इसी प्रकार का बना रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने आज देहरादून, नैनीताल, चंपावत व बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी दी है। अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इन जिलों में टिहरी, पौड़ी और चमोली शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:
Uttarakhand Weather Forecast
राजधानी दून में भी मूसलाधार बरसात हो रही है। मंगलवार को तड़के दून में मौसम का मिजाज बदला और दून में झमाझम वर्षा हुई। हालांकि, सुबह आंशिक धूप खिलने के बाद दिनभर बादल छाये रहे। चार धाम समेत तमाम चोटियों में हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में फिलहाल मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रहने का अनुमान है। ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रह सकते हैं। दून समेत चार जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। जबकि, अन्य क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बौछारें पड़ने के आसार हैं। आज से लेकर 7 जुलाई तक मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।