उत्तराखंड नैनीतालHindu girl seeks permission to offer Namaz in Uttarakhand

उत्तराखंड में हिंदू लड़की ने मांगी नमाज पढ़ने की अनुमति, हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया

उत्तराखंड में भी है द केरल स्टोरी? हिंदू युवती ने नमाज पढ़ने के लिए खटखटा दिए हाईकोर्ट के दरवाजे..पढ़िए पूरी कहानी

Uttarakhand hindu girl namaz: Hindu girl seeks permission to offer Namaz in Uttarakhand
Image: Hindu girl seeks permission to offer Namaz in Uttarakhand (Source: Social Media)

नैनीताल: हाल ही में द केरला स्टोरी फ़िल्म रिलीज हुई है। फिल्म में केरल की वह सच्चाई दिखाई गई है जिसको कई सालों से लोगों से छुपाया जा रहा था

Hindu girl seeks permission to offer Namaz

मगर केवल केरल ही नहीं बल्कि हर जगह इस तरह के केस सामने आ रहे हैं जो कि बेहद गंभीर और चिंताजनक हैं। अब उत्तराखंड के हरिद्वार में धर्मांतरण का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां पर एक हिंदू लड़की ने नैनीताल हाईकोर्ट से नमाज पढ़ने की अनुमति मांगी है। बता दें कि हरिद्वार में रहकर युवती एक प्राइवेट फॉर्म में नौकरी करती है। कोर्ट में युवती को गुरुवार को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में उपस्थित होने को कहा है। दरअसल हरिद्वार में कंपनी में एक युवती कार्य करती है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

हिंदू लड़की ने रुड़की स्थित पिरान कलियर में नमाज पढ़ने की अनुमति मांगी है और इसके लिए वह नैनीताल हाईकोर्ट में गई है। इसके पीछे की कहानी जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल युवती के साथ में एक इस्लाम धर्म का लड़का काम करता है। दोनों ही हरिद्वार के एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं। युवती का कहना है कि वह अपने सहकर्मी के साथ पिरान कलियर में जाकर नमाज पढ़ना चाहती है और उसका नमाज पढ़ने का बेहद मन करता है मगर जब भी वह पिरान कलियार में नमाज अता करने के लिए चाहती है तो कुछ संगठन उसका जमकर विरोध करते हैं। लड़की की यह दलील है कि है उसके धार्मिक स्वतंत्रता का मामला है और वह जिसे चाहे अपना सकती है। मंगलवार को इस याचिका पर सुनवाई हुई और न्यायाधीश ने युवती को गुरुवार को व्यक्तिगत रुप से उपस्थित रहने को कहा है।