उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand dhami cabinet meeting decision 18 april

उत्तराखंड: धामी कैबिनेट की बैठक में लिए गए बड़े फैसले, एक क्लिक में आप भी पढ़ लीजिए

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग आयोजित की गई । इस मीटिंग में कुल मिलाकर 13 बड़े फैसले लिए गए हैं।

Dhami cabinet meeting 18 april: uttarakhand dhami cabinet meeting decision 18 april
Image: uttarakhand dhami cabinet meeting decision 18 april (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग आयोजित की गई । इस मीटिंग में कुल मिलाकर 13 बड़े फैसले लिए गए हैं।

uttarakhand dhami cabinet meeting decision 18 april

1- गरीब तिब्बती के लिए घर बनाने के लिए 65 लाख की राशि माफ़
2- नीलकंठ महादेव में ऋषिकेश से मंदिर तक रोप वे बनेगा, कैबिनेट ने ग्रीन सिग्नल दिया
3- वित्त विभाग ने अपने 4 पदों क़ो री ऑर्गेनाइज किया, 4 सहायक लेखाकार होंगे नियुक्त
4- लोकसेवा आयोग में 30 अस्थाई पद स्वीकृत हुए
5- ग्राम सिरोली कला क़ो किच्छा नगर पंचायत से हटाया गया
6- 6 इंजिनियरिंग कॉलेजों को उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कैम्पस के रूप में माना जाएगा
7- बैंकों में अब ई स्टैम्पिंग e stamping की व्यवस्था होगी
8- आबकारी विभाग क़ो लेकर बड़ा फैसला.. वेट कम हुआ था और उसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

9- हॉर्टिकल्चर और पोलीहॉउस क़ो लेकर बड़ा फैसला लिया गया। कैबिनेट ने फैसला लिया कि 17 हजार 646 पॉलीहॉउस स्वीकृत किए जाएंगे। इसके लिए 300 करोड़ से ज्यादा का व्यय होगा। इसके लिए 80 प्रतिशत किसान देगा, जबकि 20 प्रतिशत सरकार देगी। फूल और फल के लिए होंगे ये पॉली हॉउस
10- नियोजन विभाग ने उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट और डेवलपमेन्ट बोर्ड क़ो मंजूरी दी। PPP के प्रोजेक्ट क़ो लेकर बड़ा फैसला लेगा ये बोर्ड इसका अध्यादेश आएगा
11- GST विभाग की बिल लाओ इनाम पाओ योजना फिर 1 साल बढ़ी
12- पंचायती राज विभाग में जिला योजना समिति के कोरम क़ो लेकर हुआ फैसला अब 50 प्रतिशत से कम किया गया
13- प्राथमिक शिक्षा विभाग क़ो लेकर बड़ा फैसला। 603 राजकीय प्राथमिक विद्यालय 76 उच्च प्राथमिक विद्यालय बनेगें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस