उत्तराखंड देहरादूनScooty dragged the inspector in Dehradun

देहरादून में स्कूटी सवार युवक-युवती ने मचाया बवाल, इंस्पेक्टर को घसीटते हुए ले गए

इंस्पेक्टर ने स्कूटी चालक को पकड़ने की कोशिश की तो युवक-युवती उन्हें घसीटते हुए साथ ले गए। हादसे में इंस्पेक्टर को चोट लगी है। युवक-युवती भी घायल हैं।

dehradun nand kishore bhatt scooty hit case: Scooty dragged the inspector in Dehradun
Image: Scooty dragged the inspector in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून का डालनवाला क्षेत्र। शनिवार रात यहां एक इंस्पेक्टर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी एक युवक-युवती स्कूटर पर फर्राटा भरते नजर आए।

Dehradun Inspector Scooty Hit and Run Case

इंस्पेक्टर ने दोनों को रुकने का इशारा किया, लेकिन इस दौरान युवक-युवती ने रुकने के बजाय जो किया, वो करने के लिए बड़ी हिम्मत चाहिए। स्कूटी सवार युवक-युवती ने रुकने के बजाय इंस्पेक्टर को टक्कर मारी, बाद में उन्हें घसीटते हुए ले गए। इस दौरान इंस्पेक्टर स्कूटर सवार युवक और युवती को रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन युवक-युवती ने स्कूटी नहीं रोकी। थोड़ी दूर पहुंचते ही युवक-युवती स्कूटी से गिर गए। हादसे में इंस्पेक्टर के हाथ व घुटने पर चोट आई है जबकि युवक-युवती स्कूटी से गिरकर घायल हुए हैं। डालनवाला पुलिस ने युवक-युवती को गिरफ्तार कर लिया है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

इंस्पेक्टर नंद किशोर भट्ट ने बताया कि शनिवार को वो पुलिस टीम के साथ द्वारिका स्टोर चौक पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक स्कूटी को रुकने का इशारा किया। स्कूटी पर बैठे लड़के ने हेलमेट नहीं पहना था। पुलिस के नजदीक आते हुए युवक ने स्कूटी की रफ्तार धीमी कर दी लेकिन फिर स्कूटी को तेजी से दौड़ा दिया। इस दौरान इंस्पेक्टर ने स्कूटी चालक को पकड़ने की कोशिश की तो वो उन्हें घसीटते हुए साथ ले गया। बाद में युवक-युवती एक नाले में गिरकर चोटिल हो गए। युवक का नाम वंश और युवती का नाम आशिमा बताया जा रहा है, दोनों अनारवाला के रहने वाले हैं। दोनों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद युवक-युवती को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।