उत्तराखंड देहरादूनKnow salary and facilities of uttarakhand police sub inspector

उत्तराखंड पुलिस के SI की कितनी होती है सैलरी? क्या मिलती हैं सुविधाएं? सब जानिए

जानिए उत्तराखंड पुलिस सब इंस्पेक्टर की कितनी होती है सैलरी, कौन-कौन सी मिलती हैं सुविधाएं?

Uttarakhand police sub inspector : Know salary and facilities of uttarakhand police sub inspector
Image: Know salary and facilities of uttarakhand police sub inspector (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा सब इंस्पेक्टर की भर्ती हेतु हर साल लाखों अभ्यर्थी आवेदन करते हैं और कई युवाओं का सपना है कि वह उत्तराखंड पुलिस में सब इंस्पेक्टर के तौर पर सेवाएं दें।

salary and facilities of uttarakhand police sub inspector

मगर कई बच्चों के मन में अब यह सवाल है कि आखिर सब इंस्पेक्टर बनने की क्या प्रक्रिया होती है, कैसे बना जाता है उनकी सैलेरी क्या होती है और उनको क्या-क्या सुविधाएं सरकार देती है तो आइए आज राज्य समीक्षा के जरिए हम आपको सब इंस्पेक्टर की पोस्ट के बारे में सभी जानकारी देंगे और आपके सारे डाउट क्लियर करेंगे। ऐसे में तमाम बच्चे जो भी उम्मीदवार पुलिस सब इंस्पेक्टर की नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे हैं, उन्हें इन तमाम बातों को ध्यान से पढ़ना चाहिए। सबसे पहले आपको बताते हैं कि सब इंस्पेक्टर की भर्ती आखिर किसके जरिए की जाती है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा एसआई की भर्ती की जाती है।

ये भी पढ़ें:

उत्तराखंड पुलिस एसआई वेतन पैकेज में ग्रेड पे, बेस पे, वेतनमान और अन्य भत्ते शामिल हैं। उनका पे ग्रेड ₹ 44,900 – 1,42,400 रुपये के बीच होता है। इसमें ओवरटाइम भत्ता, हाउस रेंट के लिए भत्ता यात्रा भत्ता, प्रोविजनल फंड वगैरह दिए जाते हैं। चयनित उम्मीदवारों को दिए जाने वाले भत्तों की विभाग की नीतियों के अनुसार नियमित आधार पर समीक्षा की जाती है। जब भी किसी उम्मीदवार को प्रमोट किया जाता है तो भत्ते भी अपडेट किए जा सकते हैं। कुल मिलाकर अगर आप भी पुलिस में नौकरी की सोच रहे हैं तो यह एक अच्छी नौकरी है जिसमें आपका भविष्य सुरक्षित रहेगा। ऐसे ही सरकारी नौकरी से संबंधित अपडेट आप राज्य समीक्षा पर समय-समय पर पढ़ सकते हैं।