उत्तराखंड देहरादूनMussoorie ITBP jawan Uday Singh Yadav missing

देहरादून से छुट्टी पर अपने गांव जा रहा ITBP जवान लापता, 6 मार्च से बंद पड़ा है फोन

ITBP jawan Uday Singh Yadav missing छुट्टियों में देहरादून से घर जा रहे थे आईटीबीपी जवान, रास्ते से हुए लापता, 6 मार्च से फोन बंद

dehradun itbp jawan missing: Mussoorie ITBP jawan Uday Singh Yadav missing
Image: Mussoorie ITBP jawan Uday Singh Yadav missing (Source: Social Media)

देहरादून: मध्यप्रदेश के शिवपुरी के तेंदुआ गांव के रहने वाले एक आर्मी जवान जो कि देहरादून में तैनात थे छुट्टी में घर लौटते वक्त लापता हो गए हैं और उनका अब तक कोई भी पता नहीं चल सका है।

ITBP jawan Uday Singh Yadav missing

उनके परिजनों ने उनके लापता होने की सूचना पुलिस में दर्ज कराई है। आपको बता दें कि जवान देहरादून की आईटीबीपी मसूरी बेस से 15 दिन की छुट्टी लेकर 4 मार्च को घर पर ही निकला था, लेकिन आखिरी बार बात जब चचेरे भाई की ITBP जवान से हुई तो उसने बताया कि वह देहरादून तक आ चुका है और रास्ते में है। इसके बाद वह घर नहीं पहुंचे। उनके घर में पहुंचने से चिंतित उनके परिजनों ने पुलिस को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिजनों ने इसकी शिकायत अब तेंदुआ थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

मिली जानकारी के अनुसार, तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ी के निवासी 30 वर्षीय उदय सिंह यादव देहरादून की आईटीबीपी मसूरी बेस में पदस्थ थे और आईटीबीपी के जवान उदय यादव की 4 मार्च से 15 दिनों की छुट्टी स्वीकृत हुई थी। उदय 4 मार्च को आईटीबीपी मसूरी बेस से शिवपुरी की ओर तो निकले लेकिन वह आज तक घर नहीं पहुंचे। उनके परिजनों ने बताया कि आखिरी बार उनसे जब बात हुई थी तो उन्होंने कहा था कि वह देहरादून पहुंच गए हैं और घर आने वाले हैं। मगर उसके बाद से ही उनका फोन भी बंद आ रहा है और उनसे बात नहीं हो पा रही है और न ही वे अब तक अपने घर पहुंचे हैं। उनके परिजनों ने जवान उदय यादव की गुमशुदगी की शिकायत तेंदुआ थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आईटीबीपी जवान की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।