उत्तराखंड देहरादूनSatish Kaushik wanted to shoot a new movie in Uttarakhand

उत्तराखंड के लिए अधूरी रह गई सतीश कौशिक की ख्वाहिश, तैयार हो रहा था मेगा प्रोजक्ट

अभिनेता सतीश कौशिक उत्तराखंड में एक नई फिल्म बनाना चाहते थे, और इसके लिए लोकेशन भी तलाश रहे थे।

satish kaushik movie uttarakhand: Satish Kaushik wanted to shoot a new movie in Uttarakhand
Image: Satish Kaushik wanted to shoot a new movie in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: फिल्म निर्माता व अभिनेता सतीश कौशिक के निधन से उनके प्रशंसक गहरे सदमे में हैं। सतीश कौशिक पर्दे पर अक्सर कॉमेडी किरदार निभाते नजर आए।

Satish Kaushik wanted to shoot movie in Uttarakhand

इसी तरह रियल लाइफ में भी वह बेहद जिंदादिल और हंसमुख इंसान थे। उनका उत्तराखंड से हमेशा गहरा संबंध रहा। देहरादून में उनके कई करीबी लोग रहते हैं। बताया जा रहा है कि वो उत्तराखंड में एक नई फिल्म बनाना चाहते थे, और इसके लिए लोकेशन भी तलाश रहे थे। देहरादून में उनके कई करीबी लोग रहते हैं, जो कि लोकेशन ढूंढने में उनकी मदद कर रहे थे। वो जब भी उत्तराखंड आते तो अपने दोस्तों से मिलना नहीं भूलते थे। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

फिल्म सलाहकार सतीश शर्मा बताते हैं कि पिछली बार जब सतीश कौशिक यहां आए तो कई दिनों तक शूटिंग में व्यस्त रहे। उनके निधन की खबर से दूनवासियों में शोक व्याप्त है। आखिरी बार सतीश कौशिक बीते साल 2022 में यहां आए थे। उन्होंने वेब सीरीज गंस एंड गुलाब्स में अभिनय किया था। मूलरूप से उत्तराखंड निवासी फिल्म अभिनेता बृजेंद्र काला से भी अभिनेता सतीश कौशिक के मधुर संबंध थे। अभिनेता बृजेंद्र काला ने उनके साथ फिल्म कागज व मेंटल में काम किया था। इस साल सतीश कौशिक ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म 'छतरीवाली' में देखे गए। रकुलप्रीत सिंह की इस फिल्म में उन्होंने रतन लांबा का किरदार बड़े शानदार तरीके से अदा किया। सतीश कौशिक के निधन से सिनेमाजगत को बड़ी क्षति पहुंची है।