रुद्रप्रयाग: मंगलवार को केदारनाथ से एक दुखद खबर आई। 7 लोगों की मौत से केदारघाटी में कोहराम मच गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत के बाद सबसे बड़ा सवाल ये ही उठ रहा है कि आखिरकार खराब मौसम में हेलीकॉप्टर ने उड़ान क्यों भरी?
Kedarnath helicopter service Temporary ban
जब इस बात की पूरी जानकारी है कि खराब मौसम में उड़ान भरना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। केदारनाथ के पास गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में कुल मिलाकर 7 लोगों की मौत हो गई। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ सी रविशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस हादसे की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच करवाई जाएगी, इसकी अध्यक्षता डीएम करेंगे। इसके अलावा खास बात ये भी है कि फिलहाल केदारनाथ के लिए हेली सेवाओं पर अस्थाई रोक लगाई गई है। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
सी रविशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस हादसे में मुंबई के पायलट अनिल सिंह समेत 6 अन्य लोगों की मौत हो गई। हादसे में गुजरात के 3, कर्नाटक से 3 यात्रियों की मौत हुई है। सी रविशंकर ने बताया कि प्रथम ढृष्टया ये हादसा खराब मौसम की वजह से होना प्रतीत नजर आ रहा है। केदारनाथ में मौसम हमेशा प्रतिकूल बना रहता है ऐसे में पायलट को खुद इस बात का फैसला करना होता है कि उड़ान भरी जाए या नहीं। फिलहाल केदारनाथ में हेली सेवाओं पर अस्थाई रोक लगाई गई है। फिलहाल हादसे (Kedarnath Helicopter Crash) की मजिस्ट्रेट जांच के बाद ये सब सामने आएगा।