रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड से आज बेहद दुखद खबर सामने आई है। केदारनाथ में भयानक हादसा हुआ है।
Kedarnath helicopter crash
बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर भयानक हादसे का शिकार हो गया। अब खबर आ रही है कि इस हादसे में कुल मिलाकर 7 लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा केदारनाथ के गरुड़ चट्टी में हुआ। केदारघाटी में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है और 7 लोग मौत के मुंह में समा गए। हादसे की असल वजह क्या थी, ये तो आने वाले समय में ही तय होगा। जंगल चट्टी के पास यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का है। अब तक हेलीकॉप्टर दुर्घटना का कारण खराब मौसम बताया जा रहा है। आगे देखिए हादसे की तस्वीरें