उत्तराखंड खटीमाArmy jawan Chanchal Singh body found in Khatima hotel

उत्तराखंड: छुट्टी से वापस ड्यूटी पर लौट रहे जवान की संदिग्ध हालत में मौत, होटल में मिली लाश

34 वर्षीय चंचल सिंह बंगाल इंजीनिरिंग में तैनात थे। मंगलवार को उनकी लाश खटीमा के एक होटल से बरामद हुई।

khatima army jawan chanchal singh: Army jawan Chanchal Singh body found in Khatima hotel
Image: Army jawan Chanchal Singh body found in Khatima hotel (Source: Social Media)

खटीमा: खटीमा में सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई।

Army jawan Chanchal Singh body found in Khatima hotel

जवान का शव होटल के कमरे में पड़ा मिला। मरने वाले जवान की शिनाख्त 34 वर्षीय चंचल सिंह पुत्र भगवान सिंह के रूप में हुई। चंचल सिंह पिथौरागढ़ के अगारा बिगरा गांव के रहने वाले थे। वो बंगाल इंजीनिरिंग में तैनात थे। बताया जा रहा है कि चंचल सिंह छुट्टियों पर घर आए हुए थे, छुट्टी खत्म होने के बाद वो ड्यूटी पर पंजाब लौट रहे थे, लेकिन इस बीच न जाने ऐसा क्या हुआ चंचल कि अचानक मौत हो गई। पुलिस ने जेब में मिले आधार कार्ड से शिनाख्त कर सूचना स्वजनों को दे दी है। साथ ही शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। जवान चंचल सिंह एक दिन पहले ही होटल में रुके थे। टनकपुर मार्ग पर स्थित होटल के मालिक ने बताया कि सोमवार को चंचल ने पिथौरागढ़ से आने की बात कहते हुए एक दिन के लिए रूम बुक कराया था।

ये भी पढ़ें:

मंगलवार को चंचल को वापस जाना था, लेकिन वो सोकर नहीं उठे। अनहोनी की आशंका पर होटल मालिक ने पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची तो चंचल सिंह बेसुध मिले। 108 सेवा से उन्हें उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आधार कार्ड और पैन कार्ड से शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने उसके स्वजनों को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक मृतक अवकाश व्यतीत कर अपनी ड्यूटी पर लौट रहा था। उसकी यूनिट पंजाब में है। पुलिस ने बताया कि जवान के परिवार में उसके भाई व पत्नी है। सूचना मिलने पर स्वजन खटीमा के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस के अनुसार होटल के कमरे से शराब की बोतलें मिली हैं। जवान की मौत की वजह का पता नहीं चल सका है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा।