उत्तराखंड नैनीतालLalkuan Kathgodam Electric Train Details

उत्तराखंड में लालकुंआ से काठगोदाम के बीच होगा पॉल्यूशन फ्री सफर, ट्रैक पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन

लालकुआं तक इलेक्ट्रिक इंजन ट्रेन का परिचालन शुरू हो चुका है, और अब काठगोदाम रेलवे स्टेशन को भी इलेक्ट्रिक इंजन ट्रेन की आवाजाही के लिए तैयार किया जा रहा है।

: Lalkuan Kathgodam Electric Train Details
Image: Lalkuan Kathgodam Electric Train Details (Source: Social Media)

नैनीताल: कुमाऊं क्षेत्र में रेल का सफर अब पॉल्यूशन फ्री होने वाला है।

Lalkuan Kathgodam Electric Train

लालकुआं से काठगोदाम के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने की तैयारी है। काठगोदाम तक इलेक्ट्रिक ट्रेन शुरू करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। लालकुआं तक इलेक्ट्रिक ट्रेन का परिचालन शुरू हो चुका है, और अब काठगोदाम रेलवे स्टेशन को भी इलेक्ट्रिक ट्रेन की आवाजाही के लिए तैयार किया जा रहा है। जल्द ही काठगोदाम तक इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ने लगेगी। इसके लिए रेल ट्रैक के साथ-साथ अन्य जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी ध्यान दिया जा रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में काठगोदाम से चलने वाली लगभग सभी ट्रेनें बिजली से ही चलेंगी। अभी तक काठगोदाम तक चलने वाली सभी ट्रेनों में डीजल इंजन का इस्तेमाल होता है। इसके कई नुकसान है। डीजल पर काफी खर्च होता है, साथ ही डीजल इंजन पॉल्यूशन भी फैलाते हैं। रेल ट्रैक के इलेक्ट्रिक होने पर डीजल की जरूरत खत्म हो जाएगी। इससे डीजल में खर्च होने वाल धन बचेगा, साथ ही डीजल इंजन से होने वाले प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी। बता दें कि काठगोदाम से लालकुआं रेलवे स्टेशन की दूरी करीब 20 किलोमीटर है। कुछ महीने पहले लालकुआं तक इलेक्ट्रिक ट्रेन का ट्रायल हो गया था, जिसके बाद वहां इलेक्ट्रिक ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया। अब काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक रेल ट्रैक के विद्युतीकरण का काम दिन-रात किया जा रहा है। इससे पहाड़ी इलाकों में प्रदूषण कम होगा, साथ ही लोगों का सफर भी सुगम हो जाएगा।