उत्तराखंड देहरादूनScorpio collides with truck in Bulandshahr 5 killed

केदारनाथ दर्शन के लिए आ रहा था परिवार..ट्रक में घुसी स्कॉर्पियो, 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत

इस हादसे में एक महिला और दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि 5 लोगों की हालत गंभीर है।

Bulandshahr truck scorpio collision: Scorpio collides with truck in Bulandshahr 5 killed
Image: Scorpio collides with truck in Bulandshahr 5 killed (Source: Social Media)

देहरादून: एक दुखद खबर आ रही है। बदरीनाथ केदारनाथ दर्शन के लिए आ रहा एक परिवार भीषण हादसे का शिकार हो गया। ये हादसा उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में हुआ है है।

Scorpio collides with truck in Bulandshahr

यहां बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम की तीर्थ यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक स्कॉर्पियो कार हाईवे पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई है। इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में एक महिला और दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि 5 लोगों की हालत गंभीर है। घायलों में से तीन लोगों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। मृतकों की पहचान 3 साल के हार्दिक, 5 साल के वंश,21 साल की शालू, 25 साल का हिमांशु और 22 साल के पारस के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायलों में हरेंद्र उनकी पत्नी रिंकी और उनकी बच्ची बेबी शामिल है। दुखद हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं।