उत्तराखंड देहरादूनbike collided with wall in dehradun manduwala

देहरादून में भीषण हादसा..दीवार से जा टकराई तेज रफ्तार बाइक, दो छात्रों की मौत

सेलाकुई में स्थित कॉलेज के दो छात्र बाइक पर बैठकर जा रहे थे कि तभी उनकी बाइक एक दीवार से टकरा गई। दोनों की मौत हो गई।

dehradun selaqui bike hadsa : bike collided with wall in dehradun manduwala
Image: bike collided with wall in dehradun manduwala (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून के मांडू वाला से सड़क हादसे की एक बुरी खबर सामने आ रही है। मांडू वाला में एक बाइक दीवार से टकरा गई और इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।

bike collided with wall in dehradun

बता दें कि दोनों युवक सेलाकुई स्थित कॉलेज के छात्र थे तथा सुद्धोंवाला में किराए पर साथ रह रहे थे। पुलिस को सूचना मिली गई सूचना के मुताबिक मांडूवाला में सेलाकुई में स्थित कॉलेज के दो छात्र बाइक पर बैठकर जा रहे थे कि तभी उनकी बाइक एक दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए दोनों छात्रों की मृत्यु हो गई। सुद्धोंवाला से मांडूवाला जाने वाले रास्ते पर कुछ लोग एकत्र मिले, जहां पर दो लोग दुर्घटना में घायल तथा बाइक क्षतिग्रस्त मिली। उन्होंने तुरंत पुलिस को हादसे के बारे में सूचित किया। सूचना पर तत्काल झाझरा से पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया। मौजूद लोगों से जानकारी ली गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त बाइक सवारों की बाइक रात्रि का समय होने के कारण अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। वहीं घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर लाया गया जहां पर चिकित्सक द्वारा दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया। वहीं शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जा रही है। ।