उत्तराखंड हल्द्वानीDeath of constable Renu due to collision of bus scooty in Haldwani

उत्तराखंड: बस और स्कूटी में जबरदस्त टक्कर, महिला कांस्टेबल रेणु की मौत..6 लोग घायल

Haldwani में bus और scooty के बीच collision हो गया। इस हादसे में rpf constable Renu की मौत हो गई।

haldwani constable renu death : Death of constable Renu due to collision of bus scooty in Haldwani
Image: Death of constable Renu due to collision of bus scooty in Haldwani (Source: Social Media)

हल्द्वानी: हल्द्वानी से सड़क हादसे की एक बुरी खबर सामने आ रही है।

bus scooty collision in Haldwani constable Renu died

यहां पर हैड़ाखान से बारातियों को गौलापार के दानी बांगर लौट रही ट्रैवलर बस का बीच रास्ते में ब्रेक फेल हो गया और वाहन अनियंत्रित हो गया जिससे सामने से आ रही स्कूटी को टक्कर लग गई और दोनों वाहन खाई में जा गिरे। हादसे में 1 महिला सिपाही की दर्दनाक मृत्यु हो गई है। स्कूटी और ट्रैवलर बस के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरे। हादसे में स्कूटी पर सवार आरपीएफ की महिला सिपाही की मौत हो गई जबकि दूसरा जवान और बस में सवार 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला सिपाही की पहचान रेणु के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें:

दरअसल मंगलवार की शाम को हैड़ाखान से ट्रैवलर में सवार होकर बाराती गौलापार के दानी बंगर की ओर लौट रहे थे। इस बीच हैड़ाखान पहुंचने से पहले ही ट्रैवलर बस का ब्रेक फेल हो गया और वह अनियंत्रित हो गई। तभी बदकिस्मती से सामने से आ रही आरपीएफ रेनू और आरपीएफ के दूसरे जवान की स्कूटी बस की चपेट में आ गई और दोनों वाहनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई जिससे दोनों वाहन खाई में जा गिरे। हादसे में रेणु की मृत्यु हो गई है जबकि आरपीएफ कि दूसरे जवान घायल हो गए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं ट्रैवलर के खाई में गिरने से बस में सवार 5 लोग भी घायल हो गए हैं जिनको सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है।