चमोली: चमोली में स्थित सिमली के निकटवर्ती गांवों में इन दिनों दिनदहाड़े गुलदार की धमक से वहां पर भय का माहौल है। आवासीय बस्ती में गुलदार के दिखने से जनता दहशत में है।
Leopard in villages and markets of Chamoli district
गुलदार ने दिनदहाड़े स्थानीय निवासी मनोज कुमार की गाय को अपना निवाला बना दिया। इससे पहले भी गुलदार कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। दरअसल सिमली के निकटवर्ती गांवों में गुलदार के आवासीय बस्ती में दिखने से जनता दहशत में है। सिमली बाजार, औद्योगिक क्षेत्र राडखी, मजियाणी, टटासू सैण, टौण, डिम्मर और सिमली गांव में गुलदार का आतंक है। पहले केवल रात में ही गुलदार इन इलाकों में आता था मगर अब गुलदार दिनदहाड़े आ कर आतंक मचा रहा है। गुलदार का लगातार आबादी वाले गांवों, बस्तियों, बाजारों, कस्बों में दिखाई देने से आमजन दहशत में हैं। वहीं स्थानीय निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि सिमली क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार का आतंक बना हुआ है। बताया गया कि एक सप्ताह पूर्व ही गुलदार ने राडखी गांव के रामेश्वर प्रसाद के जंजीर में बंधे कुत्ते के ऊपर सुबह नौ बजे हमला कर अपना शिकार बनाया.
ये भी पढ़ें:
गुलदार अब तक आधा दर्जन से अधिक मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है। केवल यही नहीं गुलदार अपने शिकार की खोज में सुबह, दोपहर, शाम व रात को भी गांव की गोशाला के आसपास भटक रहा है, जिससे क्षेत्रीय जनता में दहशत है। उन्होंने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। विकासखंड कर्णप्रयाग के ग्रामीण भी गुलदार की धमक की वजह से खौफ में जी रहे हैं। रोजमर्रा के काम और बाजार ने व्यवसाय करने वाले क्षेत्रीय लोगों को गुलदार की वजह से आने जाने में भी डर लगता है क्योंकि गुलदार पूरे दिन भर क्षेत्र में यहां-वहां शिकार की तलाश में घूमता रहता है। इस वजह से लोगों के बीच में दहशत पसरी हुई है। स्थानीय निवासी किशोरी प्रसाद, दलीप सिंह और रहीम ने बताया कि बीते दो दिनों के दौरान सुबह एवं शाम ढलते ही गुलदार नगर के आइटीआइ, अपर बाजार और ढ़लाननुमा पहाड़ियों पर नजर आया। पहाड़ी से गुजर रहे गुलदार का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर मंगलवार को जमकर वायरल भी हुआ।