देहरादून: उत्तराखंड वासियों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से तमाम मुख्य शहरों के लिए कनेक्टिविटी बढ़ रही है।
Dehradun to Kolkata Amritsar Hyderabad Flight Details
अब जौलीग्रांट से कोलकाता, अमृतसर और हैदराबाद के लिए भी सीधी हवाई सेवा इसी महीने 27 मार्च से शुरू होगी। जी हां, जौलीग्रांट एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन शेड्यूल के तहत कुल 34 फ्लाइटें संचालित होंगी। इसमें तीन नए शहरों के लिए इंडिगो एयरलाइंस अपनी सेवाएं देगा। 27 मार्च से यहां से कोलकाता, अमृतसर और हैदराबाद के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होगी। इस कड़ी में जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देश के 12 शहर देहरादून से जुड़ेंगे। नए शेड्यूल के तहत दो अप्रैल से इंडिगो एयरलाइंस का एक और विमान देहरादून से मुंबई के बीच चलेगा।उन्होंने ने बताया कि पांच जून से इंडिगो एयरलाइंस का विमान देहरादून अमृतसर के बीच उड़ान भरेगा। यह सप्ताह में एक दिन अपनी सेवा देगा। इसी तरह देहरादून से दिल्ली के लिए उड़ानों की संख्या बढ़कर भी आठ हो जाएगी। और देश के 12 शहरों से कुल 34 विमान रोजाना देहरादून के लिए उड़ान भरेंगे