उत्तराखंड देहरादूनCouncilor Sukhbir Butola accused of killing a dog in Dehradun

देहरादून में पार्षद ने कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला! पशु प्रेमियों का गुस्सा भड़का..केस दर्ज

शिव मंदिर कॉलोनी में एक कुत्ता आते-जाते लोगों को काट रहा था। ऐसे में कुछ लोगों ने डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या का आरोप पार्षद और उसके साथी पर लगा है।

Dehradun Councilor Sukhbir Butola: Councilor Sukhbir Butola accused of killing a dog in Dehradun
Image: Councilor Sukhbir Butola accused of killing a dog in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून के एक नेता जी कुत्ते की हत्या के मामले में फंस गए हैं। पशु प्रेमी संगठनों ने उन पर कुत्ते की हत्या का आरोप लगाया है। हत्या का आरोप दो लोगों पर लगा है, जिनमें से एक देहरादून के पार्षद हैं। शिकायत मिलने पर कोतवाली पुलिस ने पार्षद सहित दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला चंद्रबनी क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि शिव मंदिर कॉलोनी में एक कुत्ता आते-जाते लोगों को काट रहा था। ऐसे में कुछ लोगों ने डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। इस बात की खबर मिलते ही पशु प्रेमियों में गुस्सा भड़क उठा। बीजेपी किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी विनय भट्ट ने इस संबंध में पार्षद सुखबीर बुटोला और उनके एक दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कराया है। दोनों के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब वह मौके पर पहुंचे तो पार्षद ने अपने दोस्त के कहने पर कुछ युवकों को शराब पिलाई। जिसके बाद कुत्ते की हत्या कर दी गई। विनय ने बताया कि उनके पास घटना का वीडियो भी है। जब उन्होंने कुत्ते को पीटने का विरोध किया तो कुछ लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की। बहरहाल शिकायत मिलने पर पुलिस ने पार्षद समेत दो लोगों के खिलाफ कुत्ते की हत्या के मामले में केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। पशु प्रेमियों ने पार्षद और कुत्ते की हत्या करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।