चमोली: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम खराब चल रहा है और पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। इसका बुरा परिणाम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। खराब मौसम और भीषण बर्फबारी के चलते उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला काफी बढ़ चुका है। आए दिन पर्वतीय क्षेत्रों में वाहन सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। अब चमोली से एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। यहां पर घाट रामणी मोटर मार्ग पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। यहां पर बीती रात घूनी गांव के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। बता दें कि रात को वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे के वक्त वाहन में 3 लोग मौजूद थे। तीनों की मृत्यु हो गई है। घटना बीती देर रात की बताई जा रही है। हादसे के बाद वहां पर हड़कंप मच गया और लोगों द्वारा आनन-फानन में पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद खाई से सभी शवों का रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ही मृतकों की पहचान हो सकेगी।