उत्तराखंड चमोलीHelicopter fare from Dehradun to Chamoli Uttarkashi cheaper

देहरादून से चमोली-उत्तरकाशी जाने वालों के लिए खुशखबरी, हेलीकॉप्टर किराया 1000 रुपये सस्ता

हेली सेवा का किराया कम होने से आम लोग जरूरत के समय किफायती दर पर हेली सेवा का लाभ उठा सकेंगे। इससे पर्यटन कारोबार को भी रफ्तार मिलेगी।

Dehradun Chamoli Uttarkashi Helicopters: Helicopter fare from Dehradun to Chamoli Uttarkashi cheaper
Image: Helicopter fare from Dehradun to Chamoli Uttarkashi cheaper (Source: Social Media)

चमोली: प्रदेश में हवाई सेवाएं रफ्तार पकड़ रही हैं। छोटे-छोटे शहर और कस्बे हवाई सेवा से जुड़ रहे हैं। हवाई सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए अब उत्तरकाशी और चमोली जिले में हेली सेवा का किराया भी घटा दिया गया है। उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ और चमोली के गौचर के लिए अब हेली सेवा का किराया सस्ता हो गया है। हेली सेवा कंपनी ने आज अपना किराया और टाइम शेड्यूल जारी किया है। 1 फरवरी से 31 मार्च तक हेली सेवाएं नए शेड्यूल और किराए पर संचालित होंगी। किराए में कितनी कमी हुई है, ये भी बताते हैं। उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ तक एक तरफ आने और जाने का किराया पहले 3500 रुपये प्रति सवारी था, जो अब कंपनी ने घटाकर 2500 रुपये कर दिया है। इस तरह किराये में एक हजार रुपये की कटौती की गई है। अब 7 सीटर हेलीकॉप्टर एक दिन में देहरादून से चिन्यालीसौड़ और चिन्यालीसौड़ से देहरादून के लिए 4 उड़ान भरेगा।

ये भी पढ़ें:

देहरादून से गौचर जाने वाले यात्रियों को भी हेली सेवा के किराये में कमी की सौगात दी गई है। देहरादून के सहस्रधारा से गौचर के लिए पहले किराया 4500 रुपये प्रति सवारी था, जो अब 1000 रुपये कम होने के बाद 3500 रुपये हो गया है। यहां भी 7 सीटर हेलीकॉप्टर एक दिन में आने-जाने की 4 उड़ानें भरेगा। हेरिटेज एविएशन ने इसका विधिवत शेड्यूल और किराये का नया टैरिफ जारी कर दिया है। हेली सेवा का किराया कम होने से आम लोग जरूरत के समय किफायती दर पर हेली सेवा का लाभ उठा सकेंगे। हर साल चमोली के औली और जोशीमठ के अलावा उत्तरकाशी के हर्षिल, दयारा बुग्याल और डोडीताल जैसे पर्यटक स्थलों की खूबसूरती निहारने के लिए पर्यटक बड़ी तादाद में उत्तराखंड पहुंचते हैं। हेली सेवा सस्ती होने से पर्यटक किफायती दर पर अपने पसंदीदा स्थल पर पहुंच सकेंगे। इससे यात्रियों का समय बचेगा, प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा।