उत्तराखंड चमोलीTharali MLA Munni Devi Shah accuses BJP

उत्तराखंड: टिकट बंटवारे से BJP विधायक नाराज, कहा- खूब पैसा खिलाकर पाई टिकट

थराली विधायक मुन्नी देवी बोलीं कि पैसे देकर टिकट तो खरीदा जा सकता है लेकिन ईमानदार जनता के वोट नहीं। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

Munni Devi Shah BJP MLA: Tharali MLA Munni Devi Shah accuses BJP
Image: Tharali MLA Munni Devi Shah accuses BJP (Source: Social Media)

चमोली: गुरुवार को बीजेपी ने 70 सीटों में से 59 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी। लिस्ट के जारी होते ही बीजेपी के भीतर घमासान मच गया है। जिन लोगों के टिकट कटे, वो तो नाराज हैं ही साथ ही जो टिकट की उम्मीद लगाए हुए थे उन्होंने भी सीधे-सीधे बगावत का बिगुल बजा दिया है। बीजेपी में जिन 10 सीटिंग विधायकों का टिकट काटा है, उनमें चमोली की थराली सीट से विधायक मुन्नी देवी शाह भी शामिल हैं। टिकट न मिलने से मुन्नी देवी बेहद नाराज हैं। उन्होंने संगठन एवं बीजेपी पृष्ठभूमि के लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान प्रत्याशी को पैसे लेकर टिकट दिया गया है। इस तरह मुन्नी देवी सीधे-सीधे ये कह रही हैं कि बीजेपी ने टिकट बेचे हैं। मुन्नी देवी ने कहा कि मेरा टिकट क्यों काटा गया ? मैं यह पूछना चाहती हूं। मैंने विधायक रहते हुए क्षेत्र के विकास में ऐतिहासिक कार्य किए, जो आगे चलकर मील का पत्थर साबित होंगे। यही नहीं मैंने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया।

ये भी पढ़ें:

उन्होंने कहा कि पार्टी अगर थराली सीट पर चेहरा बदलना चाहती थी तो टिकट किसी निष्ठावान कार्यकर्ता को देते। उन्होंने पार्टी पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान प्रत्याशी ने पैसे देकर टिकट खरीदा है। बीजेपी ने कांग्रेस पृष्ठभूमि के व्यक्ति को टिकट दिया है, जबकि पार्टी के अन्य लोग भी टिकट मांग रहे थे। पैसे देकर टिकट तो खरीदा जा सकता है लेकिन थराली की ईमानदार जनता के वोट नहीं। टिकट न मिलने से नाराज मुन्नी देवी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। प्रदेश की दूसरी विधानसभा सीटों पर भी टिकट न मिलने से नाराज दावेदारों ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उत्तरकाशी जनपद की तीनों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी घोषित होते ही बगावत के सुर उठने लगे हैं। गंगोत्री-यमुनोत्री में टिकट के दावेदारों ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।