देहरादून: Dehradun के मकान मालिक अपने किरादारों पर जरा ध्यान दें, वसंत विहार जैसा अपराध न हो इसलिए Tenant Verification करवा लें। दरअसल देहरादून एक ऐसा शहर है, जहां उत्तराखंड के लगभग हर जिले के लोग अपना घर बना चुके हैं। जैसे जैसे ये शहर आधुनिकता की दौड़ में आगे बढ़ रहा है, वैसे वैसे अपराध से जुड़ी घटनाएं भी यहां बढ़ रही हैं. ऐसे में हमारी आपसे अपील है कि अपने किराएदार का वैरिफिकेशन जरूर करवा लें. मकान मालिक ध्यान दें कि उनका किराएदार क्या कर रहा है।
Labour from Bihar Commits Heinous Crime:
ये खबर उत्तराखंड में देहरादून जिले के Vasant Vihar से है..यहां किराएदार ने मकान मालिक की बेटी को बंधक बनाकर रेप कर दिया। मकान मालिक की बेटी नाबालिग है और महज 14 साल की है। वसंत विहार थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। ये शख्स मकान में नीचे के फ्लोर में किराये पर रहता था। आरोप है कि 23 दिसंबर की रात किरायेदार ने अपने दोस्त के साथ मिलकर घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। आगे पढ़िए ..
ये भी पढ़ें:
आरोपियों ने मकान मालिक की बेटी का उस वक्त अपहरण किया जब वो टॉयलेट के लिए गई थी। दोनों उसे अपने कमरे में लेकर गए और वहां रातभर दुष्कर्म किया। सुबह को आरोपियों ने मकान मालिक की बेटी को जान से मारने की धमकी देते हुए घर भेजा। उन्होंने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे।
जैसे ही पीड़ित बच्ची घर लौटी तो उसने रो-रोकर मां को आपबीती बताई। इसके बाद लड़की के पिता को मामला पता लगा। उन्होंने वसंत विहार थाने में तहरीर दी। एसओ वसंत विहार ने बताया कि आरोपी मूल रूप से बिहार का निवासी है। वो देहरादू में रहकर मजदूरी करता है। वास्तव में ये Dehradun देहरादून के हर मकान मालिक के लिए बेहद जरूरी खबर है। ध्यान रखिए कि आपका किराएदार क्या कर रहा है. Tenant Verification जरूर करवाएं।