उत्तराखंड देहरादूनWater level rise in kempy fall mussoorie

उत्तराखंड: कैंपटी फॉल में अचानक आया उफान, मची अफरा-तफरी..देखिए वीडियो

अगर कैंपटी पुलिस ने मुस्तैदी न दिखाई होती, तो कोई अनहोनी हो सकती थी, लेकिन शुक्र है कि समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया।

Kempty fall mussoorie: Water level rise in kempy fall mussoorie
Image: Water level rise in kempy fall mussoorie (Source: Social Media)

देहरादून: पहाड़ों में लगातार जारी बारिश के चलते नदियों-गदेरों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। इसकी वजह से कई जगह हादसे भी हुए हैं। नदी-गदेरों के तेज बहाव में बहने की वजह से कई लोगों की जान चली गई। इस बीच एक डराने वाली तस्वीर मसूरी से आई है। जहां टिहरी गढ़वाल के प्रमुख पर्यटन स्थल कैंपटी में अचानक हुई तेज बारिश से झरने में पानी बढ़ गया। पुलिस ने झरने से पर्यटकों को हटाकर सुरक्षित स्थान पर भेजा। झरने में पानी बढ़ने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। घटना के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें पानी की विकरालता को साफ देखा जा सकता है। अगर कैंपटी पुलिस ने मुस्तैदी न दिखाई होती, तो कोई अनहोनी हो सकती थी, लेकिन शुक्र है की समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया। पुलिस ने झरने का पानी बढ़ता देख तत्काल पर्यटकों को झील और झरने के पास से हटाकर सुरक्षित स्थान पर भेजा। आपको बता दें कि मसूरी समेत तमाम पर्यटक स्थलों पर आने वाले पर्यटकों के लिए झील, नदियों और तालाबों में नहाने की मनाही है, फिर भी लोग मान नहीं रहे। बरसात के मौसम में बरती गई जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है, और ऐसा हो भी रहा है। जगह-जगह से लोगों के नदियों में बहने की खबरें आ रही हैं। प्रशासन लोगों से नदियों के करीब न जाने की अपील कर रहा है। आप भी इस बात कर गौर करें, उत्तराखंड घूमने जरूर आएं, लेकिन नदियों-तालाबों और झरनों में नहाने के मोह से बचें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: मसूरी जाने वाले लोग ध्यान दें, DM ने जारी की नई गाइडलाइन..2 मिनट में पढ़िए

सब्सक्राइब करें: