देहरादून: उत्तराखंड के विधानसभा सत्र पर कोरोना संकट मंडरा रहा है। पहले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव मिले। बाद में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी में भी कोरोना की पुष्टि हो गई। अब वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। अब वो उत्तराखंड विधानसभा सत्र की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। राहत वाली बात ये है कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और चार मंत्रियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव है। लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता जिस तरह कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, उससे संक्रमण के खतरे का अंदाजा लगाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से दुखद खबर, सीएम त्रिवेंद्र के OSD का कोरोना से निधन
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कुछ दिन पहले नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थीं। उनका इलाज चल रहा है। डॉ. इंदिरा हृदयेश की गैर मौजूदगी में सदन में अहम भूमिका निभाने की जिम्मेदारी कांग्रेस के उप नेता सदन करण माहरा को मिली। लेकिन करण माहरा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दो मंत्रियों के लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद विधानसभा सत्र पर संक्रमण के बादल मंडरा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के कारण विधानसभा सत्र तीन दिन से एक दिन में सिमट गया है। 23 सितंबर को विधानसभा सत्र होना है। विधानसभा सत्र से पहले सभी मंत्रियों, विधायकों और कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गई थी। रेसकोर्स स्थित विधायक आवास में कुल 11 विधायकों ने जांच कराई। वहीं मंत्रियों का सैंपल उनके आवास से लिया गया। विधानसभा में भी 62 लोगों की जांच की गई। जिसमें डॉ. हरक सिंह रावत, डॉ. धन सिंह रावत, पुष्कर सिंह धामी और करन माहरा कोरोना पॉजिटिव पाए गए।