उत्तराखंड नैनीतालUpsc civil service exam result 2019

उत्तराखंड के शुभम को बधाई, UPSC सिविल सेवा परीक्षा में पाई ऑल इंडिया 43वीं रैंक

आखिर इंतजार खत्म हुआ और यूपीएससी 2019 के रिजल्ट सभी के सामने हैं। उत्तराखँड से शुभम अग्रवाल को बधाई

UPSC Civil Service Exam Result: Upsc civil service exam result 2019
Image: Upsc civil service exam result 2019 (Source: Social Media)

नैनीताल: तो लीजिए...यूपीएससी परीक्षा 2019 के मेंस के रिजल्ट सभी के सामने हैं। संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 की अंतिम परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड के खाते में भी एक उपलब्धि जुड़ गई है। उत्तराखंड के रामनगर के रहने वाले शुभम ने सिविल सेवा परीक्षा में पूरे भारत में 45 वीं रैंक हासिल की है। इस वक्त सिर्फ उनके परिवार में जश्न का माहौल है। शुभम इस वक्त कानपुर रिजर्व बैंक में मैनेजर है और इस वक्त वह वही काम कर रहे हैं। इस बार सिविल सेवा परीक्षा 2019 के परिणाम में पहले स्थान पर प्रदीप सिंह रहे। दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा है। आपको बताते हैं कि यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के लिए 20 जुलाई को इंटरव्यू शुरू हुए थे और इन का रिजल्ट कब जारी कर दिया गया है। आप यूपीएससी सिविल सर्विस का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। यहां आपको यह भी बता दें कि कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण इंटरव्यू स्थगित किए गए थे। जो कैंडिडेट नई दिल्ली स्थित आयोग के कार्यालय पहुंचे थे,यूपीएससी द्वारा उन्हें शईल्ड किट दी गई। किट में फेस मास्क सैनिटाइजर फैसिलिटी और ग्लब्स दिए गए थे।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: पति की कोरोना से मौत..पत्नी ने भी 3 बच्चों के साथ खाया जहर