उत्तराखंड Girl crime story of dehradun

उत्तराखंड में नाबालिग रेप पीड़ित ने दिया बच्ची को जन्म, परिवार ने घर से निकाला !

सवाल ये है कि आखिर उत्तराखंड में ये हो क्या रहा है ? राजधानी देहरादून की इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है।

उत्तराखंड: Girl crime story of dehradun
Image: Girl crime story of dehradun (Source: Social Media)

: नाबालिगों के साथ दरिंदगी के मामले बढ़ रहे हैं, तो वहीं दुष्कर्म के मामले में अब भी लोग आरोपी की बजाय पीड़ित को ही दोषी मानते हैं। सोचिए ऐसी बच्चियों पर क्या गुजरती होगी, जिन्हें इज्जत का हवाला देकर घर से निकाल दिया जाता है। ऐसा ही एक मामला देहरादून में सामने आया है, जहां रेप की शिकार नाबालिग गर्भवती हो गई। ऐसी हालत में परिवार ने उसका साथ देने...उसका दर्द बांटने की बजाय उसे छोड़ दिया। 17 साल की नाबालिग ने दून महिला अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया। फिलहाल युवती और उसके बच्चे की हालत सामान्य है। बताया जा रहा है कि पीड़ित मोथरोवाला की रहने वाली है। जानकारी के मुताबिक रेप की शिकार नाबालिग को एक महिला दून अस्पताल लेकर आई थी। पीड़ित ने डॉक्टर्स को बताया कि उसके साथ रेप हुआ था। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - उत्तराखंड: नहर में मिली उस बेटी की लाश, जिसे सोशल मीडिया पर तलाश रही थी पुलिस
डर की वजह से उस बच्ची ने अपने घरवालों को अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में नहीं बताया। युवती के प्रेग्नेंट होने के बाद जब उसके माता-पिता को उसके साथ रेप होने की बात पता चली, तो उन्होंने उससे सारे रिश्ते-नाते तोड़ लिए। बहरहाल अस्पताल के डॉक्टर्स ने पीड़ित नाबालिग को इस बारे में पुलिस को बताने की सलाह दी है। पीड़ित को अस्पताल लाने वाली महिला के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं अस्पताल के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। इस बीच कुछ सवाल ऐसे हैं, जिनका जवाब हर हाल में मिलना चाहिए। क्या पुलिस अब तक रेप के आरोपी पर कोई कार्रवाई कर पाई है ? अब तक नाबालिक बच्ची को क्या संरंक्षण मिला है ? क्या इस पर कोई सख्त कार्रवाई की जाएगी ? देखना होगा कि आगे क्या होता है।