उत्तराखंड देहरादूनRainfall and snowfall continue from 60 hours in uttarakhand

उत्तराखंड में भारी बर्फबारी, 5 जिलों में स्कूल बंद..बढ़ाई गई छुट्टियां

भारी बर्फबारी और बारिश के चलते कई जिलों में स्कूल बंद हैं, शीतकालीन अवकाश की अवधि बढ़ा दी गई है...

Dehradun: Rainfall and snowfall continue from 60 hours in uttarakhand
Image: Rainfall and snowfall continue from 60 hours in uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: खराब मौसम के चलते उत्तराखंड पर बहुत बुरी बीत रही है। मौसम राहत देने को तैयार नहीं। पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी का दौर जारी है, तो वहीं मैदानों में बारिश ने ठिठुरन बढ़ाई है। ज्यादातर मैदानी इलाके शीतलहर की चपेट में हैं। ज्यादातर जगहों पर तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है। अगले साठ घंटे उत्तराखंड के लिए तकलीफ भरे रहने वाले हैं। इसीलिए हमारी आपसे अपील है कि अपना ख्याल रखें। पहाड़ी इलाकों की यात्रा करने से बचें। मौसम विभाग ने भी पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। ज्यादातर जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। नैनीताल में आंगनबाड़ी और 12वीं तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। अल्मोड़ा में आंगनबाड़ी और 12वीं तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। ऊधमसिंहनगर में 8वीं तक के स्कूलों और आंगबाड़ी केंद्रों में आज छुट्टी है। जिले में 9 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। उधर राजधानी देहरादून में भई 12 जनवरी तक स्कूलों की छु्ट्टी है। हरिद्वार में भी खराब मौसम के चलते आंगनबाड़ी और स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - पहाड़ के इस नौजवान ने यूटयूब से सीखा बल्ब बनाना, अब हर महीने हजारों रुपये कमाता है
प्रदेश में पिछले 60 घंटे से लगातार बारिश-बर्फबारी हो रही है। बारिश-बर्फबारी ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। खराब मौसम के चलते मौसम विभाग को भी एडवाइजरी जारी करनी पड़ी। अगले दो दिन तक हालात ऐसे ही बने रहेंगे। बारिश-बर्फबारी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं। मौसम विभाग ने पर्यटकों से सतर्कता बरतने को कहा है, साथ ही ये भी कहा है कि अगर संभव हो तो पहाड़ की यात्रा से परहेज करें। 10 और 11 जनवरी को शीतलहर का रेड अलर्ट जारी किया गया है। बर्फबारी और दूसरी वजहों के चलते पहाड़ी रास्ते बंद हो सकते हैं, कई जगह हैं भी, इसीलिए संभलकर रहें। कई जगहों पर आज भी बारिश हो रही है। ओलावृष्टि की चेतावनी भी है। ठंड के चलते देहरादून जिले में भी स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है। यहां दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट आई है। अगले दो दिन तक बारिश से राहत नहीं मिलेगी। इसीलिए सतर्क रहें, ठंड से अपना बचाव करें।