उत्तराखंड टिहरी गढ़वालTwo buses collided in tehri

पहाड़ में दो बसों के बीच भीषण टक्कर, 10 से ज्यादा लोग घायल

दोनों बसें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, पर शुक्र है कि भिड़ंत के बाद बस खाई में नहीं गिरी, वरना कई लोगों की जान जाती..

Tehri: Two buses collided in tehri
Image: Two buses collided in tehri (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: जान हथेली पर रखकर चलना क्या होता है, ये पहाड़ में सफर करने वाले लोगों से पूछिए। पहाड़ की पथरीली सड़कों पर चलती बसें जब तीखे मोड़ों से गुजरती हैं, तो जान हलक में अटक जाती है। उस पर हर दिन होने वाले हादसे चिंता बढ़ा देते हैं। खराब मौसम भी पहाड़ में होने वाले हादसों की एक अहम वजह है। इस वक्त के बड़े सड़क हादसे की खबर टिहरी जिले से आ रही है। जहां दो बसों की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें आई हैं। दोनों बसें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, पर शुक्र है कि भिड़ंत के बाद बस खाई में नहीं गिरी, वरना कई लोगों की जान जाती।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून स्टेडियम में इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज का मजा लीजिए, होने वाला है बड़ा फैसला
राजस्व निरीक्षक और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया है। हादसा चंबा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर हुआ, जहां सबली के पास भाटूसैंण में रोडवेज बस और मिनी बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। रोडवेज बस चंबा से ऋषिकेश की तरफ जा रही थी, तभी सामने से आ रही मिनी बस रोडवेज बस से भिड़ गई। एक्सीडेंट होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। यात्री मदद के लिए चिल्लाने लगे। हादसे की सूचना मिलते ही राजस्व निरीक्षक और 108 बौराड़ी टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं। हादसे के बारे में पूरी डिटेल नहीं मिल पाई है। अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।