उत्तराखंड देहरादूनramesh bhatt has won everyone’s heart by jai-jai ho devbhoomi

सिर्फ 6 मिनट में पूरा उत्तराखंड देख लीजिए, इस खूबसूरत गीत ने दुनिया को बताई देवभूमि की महिमा

गायक रमेश भट्ट का गीत ‘जै-जै हो देवभूमि’ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, गीत को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं...

ramesh bhatt: ramesh bhatt has won everyone’s heart by jai-jai ho devbhoomi
Image: ramesh bhatt has won everyone’s heart by jai-jai ho devbhoomi (Source: Social Media)

देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड...भारत के किसी एक प्रदेश में अलग-अलग बोलियों, संस्कृतियों के दर्शन करने हों तो उत्तराखंड से बेहतर कोई जगह नहीं। हाल ही में आया गीत जै-जै हो देवभूमि आपको उत्तराखंड की ऐसी ही धार्मिक...सांस्कृतिक यात्रा पर लेकर जाता है। बीते साल की विदाई और नए साल के शुभ स्वागत के लिये इस संगीतमय प्रस्तुति से बेहतर और कुछ हो ही ही नहीं सकता। इस गीत को अपनी सुमधुर आवाज से सजाया है रमेश भट्ट ने। रमेश भट्ट मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार हैं। बहुमुखी प्रतिभा के धनी रमेश भट्ट पहाड़ की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हैं और इसे सहेजने के लिए लंबे वक्त से प्रयास कर रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए वो युवा पीढ़ी को पहाड़ के लोक त्योहारों, संस्कृति और लोककथाओं के बारे में बताते रहे हैं। उनके वीडियोज को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - DM मंगेश ने शुरू किया मंगल अभियान, रुद्रप्रयाग में बर्ड-फेस्टिवल शुरू..यहां जुटेगी दुनिया
ये पहला मौका है जबकि रमेश भट्ट ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बतौर गायक डेब्यू किया है। उनकी आवाज से सजा खूबसूरत गीत जै-जै हो देवभूमि आपको उत्तराखंड का धार्मिक दर्शन कराता है। 6 मिनट के गीत में आप पूरे उत्तराखंड के दर्शन कर सकते हैं। गीत का प्रीमियर 23 दिसंबर को हुआ और महज कुछ ही दिन में इस गीत को हजारों लोग देख चुके हैं, सुन चुके हैं और सराह भी चुके हैं। गीत सुमधुर है और वीडियो शानदार....गीत के बोल स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी ने लिखे हैं। इसे नए कलेवर में पेश कर के रमेश भट्ट ने स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी को श्रद्धांजलि दी है। गीत को शिल्पा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है। उत्तराखंड के लोक कलाकारों ने भी इस गीत का खुले दिल से स्वागत किया। यू-ट्यूब पर रिलीज हुए गीत को अब तक 13 हजार व्यूज मिल चुके हैं...अगर आप ने अब तक ये गीत नहीं देखा है तो इसे जरूर देखें...यकीन मानिए उत्तराखंड का ऐसा दिव्य दर्शन आपने अब तक नहीं किया होगा।

सब्सक्राइब करें: