उत्तराखंड चमोलीBADRINATH HIGHWAY TRUCK FALLEN IN DITCH

बदरीनाथ हाईवे पर BRO का वाहन खाई में गिरा..1 की मौत, 3 लोग घायल

एक बार फइर से पहाड़ में एक हादसा हुआ है, जिसमें एक की मौत की खबर है और दो लोग घायल हैं। पढ़िए पूर खबर

उत्तराखंड न्यूज: BADRINATH HIGHWAY TRUCK FALLEN IN DITCH
Image: BADRINATH HIGHWAY TRUCK FALLEN IN DITCH (Source: Social Media)

चमोली: ये खबर उत्तराखंड के चमोली जिले से आ रही है। चमोली जिले में सीमा सड़क संगठन का वहन खाई में गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा दो लोगों के घायल होने की खबर है। स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल लोगों को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ लाया गया। बताया जा रहा है कि बीआरओ का ट्रक बदरीनाथ माणा से पीपलकोटी कैंप में आ रहा था। वाहन में चालक समेत दो और लोग भी सवार थे। ट्रक जोशीमठ के पास जीरो बैंड पर अनियंत्रित हुआ और खाई में जा गिरा। वाहन चालक कैलाश चंद्र तिवारी निवासी बागेश्वर की ट्रक के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा तीन अन्य मुकेश कुमार निवासी फर्रुखाबाद, मोहन लाल निवासी झारखंड और तीर्थ कुमार निवासी त्रिपुरा घायल हो गए। दुर्घटना की खबर मिलने पर थानाध्यक्ष जयपाल सिंह नेगी, बीआरओ के कमांडर मनीष कपिल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेसक्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के सुजई गांव की संगीता को बधाई, नेशनल मेकअप आर्टिस्ट का खिताब जीतकर गांव लौटी