उत्तराखंड हरिद्वारKing and queen of Sweden will inaugurate namami gange project stp in haridwar

उत्तराखंड आकर STP का लोकार्पण करेंगे स्वीडन के राजा और रानी, जानिए इस बारे में खास बातें

स्वीडन के राजा और रानी नमामि गंगे परियोजना के तहत सराय में बने 14 एमएलडी के प्लांट का लोकापर्ण करेंगे...

stp in haridwar: King and queen of Sweden will inaugurate namami gange project stp in haridwar
Image: King and queen of Sweden will inaugurate namami gange project stp in haridwar (Source: Social Media)

हरिद्वार: स्वीडन के किंग कार्ल गुस्तफा और क्वीन सिल्विया जल्द ही उत्तराखंड के मेहमान बनेंगे। स्वीडन के राजा और रानी पांच दिसंबर को हरिद्वार आएंगे। जहां उनकी उपस्थिति में सराय में नवनिर्मित 14 एमएलडी के सीवर शोधन संयंत्र (एसटीपी) का लोकार्पण होगा। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्वीडन के राजा और महारानी को खास निमंत्रण दिया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे। नमामि गंगे परियोजना के तहत सराय में 14 एमएलडी का प्लांट बना है, जिसका लोकार्पण 5 दिसंबर को होगा। प्लांट की खास बातें भी आपको बताते हैं। गंगा नदी को साफ रखने में एसटीपी का विशेष योगदान रहा है। शहर की गंदगी अब नाले के जरिए गंगनहर में नहीं गिरती। नवनिर्मित एसटीपी में ज्वालापुर की लगभग 70 हजार की आबादी का सीवर और पांडेवाला नाला की गंदगी का ट्रीटमेंट किया जा रहा है। प्लांट चालू हो गया था, लेकिन इसका विधिवत लोकार्पण अब तक नहीं हो पाया।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - ऋषिकेश में दूल्हे को नशे में धुत देख भड़की दुल्हन, बारात लौटाई
अब प्लांट का लोकार्पण स्वीडन के किंग कार्ल गुस्तफा और क्वीन सिल्विया की मौजूदगी में होगा। प्लांट पर 41.4 करोड़ की लागत आई है। इसका निर्णाण उत्तराखंड पेयजल निगम की निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई ने किया है। स्वीडन गणराज्य के किंग और क्वीन के स्वागत के लिए हरिद्वार में खास इंतजाम किए जा रहे हैं। किंग-क्वीन दंपती की मेहमान नवाजी राज्य अतिथि के तौर पर की जाएगी। वो 5 दिसंबर को ऋषिकेश से हरिद्वार आएंगे। किंग और क्वीन के दौरे के मद्देनजर क्षेत्र की साफ-सफाई कराई जा रही है। ट्रंचिंग ग्राउंड को दुर्गंध मुक्त बनाया जा रहा है। नगर आयुक्त, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी और सहायक नगर आयुक्त की अगुवाई में सफाई अभियान चल रहा है। प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।