उत्तराखंड Harish rawat arrested

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गिरफ्तार

असम के गुवाहाटी में धरना प्रदर्शन कर रहे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को गिरफ्तार किया गया।

Harish rawat: Harish rawat arrested
Image: Harish rawat arrested (Source: Social Media)

: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज असम के गुवाहाटी शहर में गिरफ्तार कर लिए गए। हरीश रावत आज गुवाहाटी में कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे थे। यह विरोध प्रदर्शन बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार, आर्थिक मंदी और देश में व्याप्त भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे को केंद्र में रखकर किया जा रहा था। हरीश रावत ने असम कांग्रेस के प्रभारी के रूप में इस धरने में हिस्सा लिया। उनके साथ कांग्रेस के अन्य नेता भी मौजूद थे। साथ ही दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ उन्हें गिरफ्तार किया गया। हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज में इस धरने को लेकर पोस्ट लगाते हुए कहा है कि ' कल मैंने, असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विपुल बोरा जी नेता प्रतिपक्ष श्री देवव्रत सैकिया ने महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार और व्यापारियों पर किए जा रहे अत्याचार और शोषण के विरोध में असम के नौगांव शहर में रैली निकाली और एसबीआई बैंक के सामने धरना दिया।'