उत्तराखंड नैनीताल10 lakh theft in a closed house for one month

उत्तराखंड: ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित शख्स के घर में 10 लाख की चोरी, सदमे में परिवार

परिवार के लोग बीमार सदस्य का इलाज कराने लखनऊ गए हुए थे, इसी दौरान चोरों ने घर में घुसकर वहां रखी नकदी-जेवरों पर हाथ साफ कर दिया...

Haldwani: 10 lakh theft in a closed house for one month
Image: 10 lakh theft in a closed house for one month (Source: Social Media)

नैनीताल: उत्तराखंड में लूट-चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। कभी शांत समझे जाने वाले पहाड़ों में दिन-दहाड़े चोरियां हो रही हैं, घरों को ताला लगाकर छोड़ देना सुरक्षित नहीं रह गया है। मामला ऊधमसिंहनगर का है, जहां एक महीने से बंद पड़े घर से चोर लाखों का सामान ले उड़े। चोर करीब दस लाख के जेवर ले गए। आठ हजार की नकदी भी चोरी कर ली। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, मामले की जांच जारी है। जिस घर में चोरी की वारदात हुई, उस घर के मालिक आरएन शुक्ला हैं। चोरों ने उनके हल्द्वानी स्थित घर को निशाना बनाकर लाखों का सामान उड़ा लिया। आरएन शुक्ला पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में कार्यरत थे। एक साल पहले ही वो रिटायर हुए हैं। एक महीने पहले आरएन शुक्ला की रात को तबीयत खराब हो गई थी। परिजनों ने उन्हें हल्द्वानी के अस्पताल में भर्ती कराया। हालत में सुधार ना होने पर परिजन उन्हें लखनऊ पीजीआई ले गए। जहां उनका ब्रेन ट्यूमर का इलाज चल रहा था। कुछ दिन इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ तो उनकी पत्नी और बेटा-बहू घर वापस लौटे, पर घर की हालत देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी खुली हुई थी, सामान गायब था। आरएन शुक्ला की पत्नी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने पूरा घर खंगाला है। घर में 8-10 हजार की नकदी थी, चोर सारी नकदी ले गए। 9 से 10 लाख रुपये के जेवर थे वो भी चोरी हो गए हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। चोरों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में पावरफुल मंत्री का फेसबुक अकाउंट हैक, 2 मिनट में जानिए पूरी खबर