उत्तराखंड देहरादूनtractor trolley sunk in floor rishikesh

ऋषिकेश में देखते ही देखते जमीन में समाया ट्रैक्टर, ड्राइवर-मजदूरों ने कूदकर बचाई जान..देखिए

उत्तराखंड में सरकारी निर्माण का क्या हाल है, ये आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं। ऋषिकेश में देखते ही देखते ट्रैक्टर फर्श में समा गया...ये तस्वीरें देखिए

उत्तराखंड न्यूज: tractor trolley sunk in floor rishikesh
Image: tractor trolley sunk in floor rishikesh (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी निर्माण का हाल क्या है ? इतना समझ लीजिए कि कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ताजा मामला ऋषिकेश का कहै। जहां कुमारबड़ा क्षेत्र में सामुदायिक भवन की बिल्डिंग को तोड़ते वक्त एक बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बची। दरअसल यहां रेत लेकर एक ट्रैक्टर ट्रॉली आई थी लेकिन अचानक जमीन कांपने लगी और भरभराकर ट्रैक्टर फर्श में ही धंस गया। वो तो शुक्र इस बात का रहा है कि ट्रैक्टर में बैठे मजदूर और ड्राइवर वक्त रहते कूद गए वरना हादसा बड़ा हो सकता था। ट्रैक्टर को काफ़ी नुक़सान हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि यहां निर्माण कार्य बेहद ही घटिया किस्म का था। इस वजह से बड़े हादसे की आशंका पहले से थी। बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में सामुदायिक भवन के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी चल रहा था। आगे देखिए हादसे की तस्वीरें

  • खस्ताहाल था सामुदायिक भवन

    tractor trolley sunk in floor rishikesh
    1/ 4

    काफी वक्त से इस सामुदायिक भवन के खस्ताहाल होने की खबरें मिल रही थीं।

  • लगातार मिल रही थी शिकायतें

    tractor trolley sunk in floor rishikesh
    2/ 4

    लगातार शिकायतें मिलने के बाद इस सामुदायिक भवन को तोड़ने का आदेश दिया गया था।

  • हादसे का मंजर देखिए

    tractor trolley sunk in floor rishikesh
    3/ 4

    इसी तोड़-फोड़ और रिनोवेशन के काम के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत भरकर लाई गई थी।

  • जमीन में धंस गया ट्रैक्टर

    tractor trolley sunk in floor rishikesh
    4/ 4

    ट्रैक्टर रेत लाकर ख़ड़ा था और मज़दूर ट्रॉली से रेल निकालने की तैयारी कर ही रहे थे कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे की ज़मीन कांपने लगी। ट्रैक्टर-ट्रॉली फ़र्श में समा गए.