उत्तराखंड SANSKRITI DHYANI AND AVINASH DHYANI UPCOMING MOVIE

बॉलीवुड में मिस उत्तराखंड संस्कृति भट्ट की एंट्री..अविनाश ध्यानी के साथ इस फिल्म में दिखेंगी

मिस उत्तराखंड 2018 का खिताब जीत चुकीं संस्कृति भट्ट बड़े पर्दे पर छाने को तैयार हैं, वो फिल्म सौम्या-गणेश में मुख्य किरदार निभाएंगी...

उत्तराखंड न्यूज: SANSKRITI DHYANI AND AVINASH DHYANI UPCOMING MOVIE
Image: SANSKRITI DHYANI AND AVINASH DHYANI UPCOMING MOVIE (Source: Social Media)

: बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में उत्तराखंड के होनहार छाए हुए हैं। इस फेहरिस्त में अब पहाड़ की खूबसूरत बेटी संस्कृति भट्ट का नाम भी शामिल होने जा रहा है। संस्कृति बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार है, वो जल्द ही फिल्म निर्माता और अभिनेता अविनाश ध्यानी की आने वाली फिल्म सौम्या-गणेश में नजर आएंगी। इस फिल्म के निर्माता से लेकर कलाकार तक पहाड़ के रहने वाले हैं, फिल्म की शूटिंग भी उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में की जाएगी। फिल्म सौम्या-गणेश एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें संस्कृति भट्ट और अविनाश ध्यानी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग 16 जुलाई से देहरादून की खूबसूरत वादियों में शुरू हो जाएगी। फिल्म निर्माता और एक्टर अविनाश ध्यानी को तो आप जानते ही होंगे। कुछ महीने पहले उनकी फिल्म ‘72 ऑवर्स मार्टियर हू नेवर डाइड’ रिलीज हुई थी। संस्कृति मूलरूप से पौड़ी जिले की रहने वाली है। बॉलीवुड में एंट्री को लेकर वो बेहद उत्साहित हैं। संस्कृति बताती हैं कि वो बचपन से ही शास्त्रीय नृत्य सीख रही हैं, उस वक्त उनकी उम्र केवल 7 साल थी, जब वो 16 साल की हुईं तो उन्होंने प्रयाग संगीत समिति, प्रयागराज से कथक में डिग्री हासिल कर ली।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - देवभूमि के ITBP जवान ने गाया देश को समर्पित गीत..देशभर में हुई आवाज़ की तारीफ...देखिए
इसके साथ ही पंडित बिरजू महाराज की कार्यशालाओं में भी हिस्सा लेने लगीं। संस्कृति कहती हैं कि फिल्म सौम्या-गणेश का हिस्सा बनना, उनके लिए एक सपने के साकार होने जैसा है। ये एक रोमांटिक लव स्टोरी है। जिसमें सौम्या और गणेश की दोस्ती से लेकर खूबसूरत लव स्टोरी तक के सफर का तानाबाना बुना गया है। जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। ये फिल्म 1962 में भारत-चीन की जंग के दौरान 72 घंटे तक अकेले लड़कर अपने प्राणों की आहुति देने वाले गढ़वाल राइफल्स के जांबाज शहीद राइफल मैन जसवंत सिंह रावत की बायोपिक है। अविनाश ध्यानी ने फिल्म में जसवंत सिंह का किरदार निभाया था, फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था। फिल्म के निर्देशन से लेकर संगीत तक की काफी तारीफ हुई थी। अब जानते हैं संस्कृति भट्ट के बारे में, संस्कृति भट्ट ने साल 2018 में मिस उत्तराखंड का खिताब जीता है। वो सुंदर हैं साथ ही टैलेंटेड भी…