उत्तराखंड देहरादूनGood news for uttarakhand farmers

उत्तराखंड में किसानों के हक में बड़ा फैसला, त्रिवेंद्र सरकार ने किया बड़ा ऐलान

उत्तराखंड में किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। दो मिनट में पढ़िए आज की गुड न्यूज

उत्तराखंड: Good news for uttarakhand farmers
Image: Good news for uttarakhand farmers (Source: Social Media)

देहरादून: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश सरकार ने किसानों को लुभाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। उत्तराखंड सरकार राज्य के किसानों को जल्द ही शून्य ब्याज दर पर कृषि लोन उपलब्ध कराएगी। पौड़ी में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ये ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के काश्तकारों को कृषि उपकरणों की खरीद के लिए शून्य ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके ब्याज की धनराशि की भरपाई खनन, परिवहन और ऊर्जा के क्षेत्र से मिले राजस्व से की जाएगी। प्रदेश सरकार के इस फैसले का फायदा राज्य के लाखों किसानों को होगा। शून्य ब्याज दर पर लोन मिलने से किसानों को सुविधा होगी, साथ ही सूबे में दम तोड़ती कृषि को नया जीवनदान मिलेगा।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - अंडर-19 में उत्तराखंड के दो खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, 433 रनों की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी
बता दें कि इससे पहले पंडित दीनदयाल किसान कल्याण योजना के तहत लघु और सीमांत क्षेत्र के किसानों को 2 प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण उपलब्ध कराया जा रहा था, जिसका फायदा लाखों किसानों को हुआ है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री ने किसानों के कल्याण के लिए बड़ा कदम उठाया है। पौड़ी मुख्यालय में आयुष्मान उत्तराखंड योजना के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री ने कोट ब्लॉक के फलस्वाड़ी गांव को तीर्थस्थल के रूप में विकसित करने की भी बात कही। कहा जाता है कि फलस्वाड़ी गांव ही वो जगह है जहां माता सीता ने भू-समाधि ली थी। योजना के पहले चरण में दो करोड़ की लागत से सीता माता मंदिर, लक्ष्मण मंदिर और वाल्मीकि मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही जिले के देवार गांव में एनसीसी अकादमी खुलने पर 36 हजार कैडेटों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।