उत्तराखंड Uttarakhand team third consicutive win in ranji trophy

रणजी ट्रॉफी: उत्तराखंड की तीसरी रिकॉर्डतोड़ जीत, सौरभ रावत और दीपक धपोला बने स्टार

क्रिकेट के मैदान से उत्तराखंड के लिए एक और शानदार खबर है। रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड ने सिक्किम को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई है।

उत्तराखंड न्यूज: Uttarakhand team third consicutive win in ranji trophy
Image: Uttarakhand team third consicutive win in ranji trophy (Source: Social Media)

: इसे कहते हैं चैंपियन के माफिक खेलना। जिस तरह से उत्तराखंड की टीम रणजी ट्रॉफी में एक के बाद एक मैच में जीत हासिल कर रही है, उससे लगता है कि इस बार टीम ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। इस बार उत्तराखंड की टीम ने सिक्किम की टीम को मात देकर रणजी में सबसे बड़ी जीत हासिल की है। जी हां इस बार उत्तराखंड की टीम ने सिक्किम को पारी और 178 रनों से हराया है। ये उत्तराखंड की अब तक की सबसे जीत है। पहली पारी में उत्तराखंड की टीम ने 582 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
सौरभ रावत ने 220 रन बनाए और अपने रणजी करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा वैभव भट्ट ने 152 रनों की पारी खेली। कप्तान रजत भाटिया ने 121 रनों का योगदान दिया।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - रणजी ट्रॉफी में पहाड़ के लड़के का जलवा, सिक्किम के खिलाफ जड़ा पहला दोहरा शतक
इसके बाद सिक्किम की टीम बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी। उत्तराखंड की टीम के गेंदबाजों ने पहली पारी में 264 रनों पर निपटा दिया। उत्तराखंड की तरफ से मलोलन रंगराजन और धनराज शर्मा ने पहली पारी में 3-3 विकेट लिए। रजत भाटिया ने दो, दीपक धपोला और सन्नी राणा ने 1-1 विकेट लिया।
उत्तराखंड की पहली पारी में ही काफी बढ़त बना चुकी थी। ऐसे में एक बार फिर से सिक्किम की टीम को खेलने का मौका दिया गया।
दूसरी पारी में भी सिक्किम की टीम उत्तराखंड की गेंदबाजी के आगे पानी मांगती नजर आई। दूसरी पारी में दीपक धपोला ने एक के बाद एक 4 खिलाड़ियों को पैवेलियन भेज दिया। मलोलन रंगराजन और वैभव पंवार ने दो दो विकेट लिए।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - 2 मैच 21 विकेट, 3 बार 5 विकेट, 2 मैन ऑफ मैच...पहाड़ का लाल बना रणजी का सुपरस्टार
उत्तराखंड की टीम ने इस मैच के जरिए कुछ बड़े रिकॉर्ड्स भी तैयार किए हैं।
ये रणजी ट्रॉफी की किसी भी पारी में उत्तराखंड की टीम का सर्वेश्रेष्ठ स्कोर है।
पहली बार रणजी ट्रॉफी खेल रही उत्तराखंड की टीम ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। नई नवेली टीमों ने अब तक ऐसा बहुत कम बार किया है।
सौरभ रावत ने 220 रनों की पारी खेली है। ये उनका अब तक का रणजी का सर्वश्रेष्ठ निज़ी स्कोर है।
उत्तराखंड के गेंदबाज़ दीपक धपोला ने लगातार तीन मैचों में 5 या फिर 5 से ज्यादा विकेट लिए है। दीपक दो मैचों में मैन ऑफ द मैच घोषित हो चुके हैं।
कुल मिलाकर कहें तो इस वक्त उत्तराखंड की टीम जबरदस्त फॉर्म में चल रही है। लगातार तीसरी जीत के लिए शुभकामनाएं।