देहरादून: 
उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया है। अब तक 6 नगर निगमों के रिजल्ट सामने आ चुके हैं और इनमें से 5 नगर निगमों में बीजेपी ने जीत हासिल की है। आइए आपको निगमों का रिजल्ट दिखाते हैं।
सबसे पहले देहरादून की बात करते हैं। देहरादून में बीजेपी के सुनील उनियाल गामा ने जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस के दिनेश अग्रवाल दूसरे नंबर पर रहे हैं।
ऋषिकेष नगर निगम में बीजेपी की अनिता ममंगाई ने जीत हासिल की है। दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार वीना दीप रही हैं।
नगर निगम रुद्रपुर से बीजेपी के रामपाल सिंह जीते हैं। इसके अलावा कांग्रेस के नन्द लाल दूसरे नंबर पर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
काशीपुर नगर निगम से बीजेपी की उषा चौधरी ने जीत हासिल की है। कांग्रेस की मुक्ता सिंह दूसरे नंबर पर रही हैं।
हल्द्वानी नगर निगम में बीजेपी के जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस की कद्दावर इंदिरा हृदयेश के बेटे सुमित हृदयेश को मात दी है। इससे पहले इस सीट पर टिकट को लेकर काफी मारामारी भी हुई थी।
कोटद्वार नगर निगम में कांग्रेस की हेमलता नेगी को जीत मिली है। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार विभा चौहान दूसरे नंबर पर रही हैं।
कुल मिलाकर कहें तो अब तक के रिजल्ट काफी कहानी साफ कर रहे हैं। नगर निगमों में बीजेपी एक बार फिर से सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। हालांकि वार्डों में निर्दलीयों ने बाजी मारी है।