श्रीनगर गढ़वाल: शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी श्रीनगर में प्रस्तावित मरीन ड्राइव एलिवेटेड रोड परियोजना पर विचार विमर्श किया था। मंत्री नितिन गडकरी ने इस इस महत्वाकांक्षी परियोजना के निर्माण को अंतिम स्वीकृति दे दी है।
Elevated Marine Drive Road will built in Srinagar Garhwal
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने डॉ। धन सिंह रावत को एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए बेहतर विकल्पों को अपनाने की सलाह दी। उन्होंने जल्द ही इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश भी दिए। इस परियोजना के तहत शीघ्र ही पंच पीपल से स्वीत तक 7.5 किमी एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य शुरु होगा।
इन महत्वपूर्ण स्थानों से होगी कनेक्टिविटी
डॉ. रावत ने बताया कि इस एलिवेटेड रोड की कनेक्टिविटी रेलवे स्टेशन और श्रीनगर बाजार से स्थापित की जाएगी। इसके अलावा, एनआइटी, एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर, गढ़वाल विश्वविद्यालय, और राजकीय आइटीआइ जैसे कई महत्वपूर्ण संस्थान भी इस परियोजना से जुड़े रहेंगे। यह एलिवेटेड रोड श्रीनगर गढ़वाल में ट्रैफिक के दबाव को कम करने, बेहतर परिवहन व्यवस्था स्थापित करने और पर्यावरण की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देगा। साथ ही, यह क्षेत्र के पर्यटन और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा।
एलिवेटेड रोड के निर्माण से श्रीनगर में चारधाम यात्रियों की आवाजाही में सुविधा होगी। यह परियोजना श्रीनगर शहर के यातायात को सुगम बनाने के साथ पर्यटन एवं सामरिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। डॉ. धन सिंह रावत ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एलिवेटेड परियोजना को अंतिम स्वीकृति दी।